बोल्ड और ब्यूटीफुल अंदाज वालीं विद्या बालन एक बार ट्विंकल खन्ना के वेब चैट शो पर पहुंची थीं। तब उन्होंने बताया था कि जब भी एक्ट्रेस किसी होटल में चेक-इन करती हैं तो सबसे पहले रूम में आकर पर्दे और दरवाजों के पीछे झांक कर देखती हैं कि कहीं कोई कमरे में पहले से तो नहीं है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल, एक्ट्रेस के साथ एक ऐसी घटना घटी थी, जो कि अक्षय कुमार ने प्लान की थी। असल में अक्षय कुमार ने विद्या के साथ एक प्रैंक किया था। इस प्रैंक में उन्होंने अपनी पूरी टीम को मिला लिया था। विद्या बालन फिल्म ‘हे बेबी’ में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही थीं। ऐसे में पूरी टीम ऑउट-डोर शूट शेड्यूल के लिए गई हुई थी।

ट्विंकल ने विद्या से फिल्म ‘हे बेबी’ के सेट में उनके साथ किए गए उस मजाक के बारे में ही पूछा था। इस पर विद्या ने कहा था कि ‘उस मजाक को मैं नहीं भूली हूं। वो बहुत डरावना पल था। मैं बहुत घबरा गई थी। बल्कि आज भी जब मैं होटल के कमरे में घुसती हूं तो पर्दे वगैरा चेक करती हूं, टेबल के नीचे देखती हूं।’ (हिंदी सिनेमा का फ्यूचर तैमूर है- जब विद्या बालन ने करीना कपूर के बेटे को बताया फिल्म इंडस्ट्री का भविष्य)

विद्या ने बताया था कि- ‘वह एक स्वीट था तो मैं अपने कमरे में एंटर हुई और चाय पी। फिर मैं अपने बेड रूम की तरफ बढ़ी। तभी अचानक से 5-6 आवाजें अलगअलग जगह से आने लगीं। मैं बेहद घबरा गई। तभी कुछ लोग मुझपर कूद पड़े औऱ मैं चिल्लाई। कुछ देर बाद देखा तो वहां अक्षय, साजिद, रितेश देशमुख, जैनी, वैभवी मर्चेंट, ये सब थे। मेरे हाथ उस वक्त कांप रहे थे।’

बता दें, टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने बंगाली फिल्म ‘भालो ठीको’ में भी काम किया था। फिर इस बीच विद्या को कुछ वीडियोज और म्यूजिक अलबम में भी काम करने का मौका मिला। सिंगर पलाश सेन संग विद्या ‘कभी आना तू मेरी गली’ गाने में नजर आई थीं। इसके बाद साल 2005 में विद्या ने फिल्म ‘परिणीता’ में काम किया। विद्या टीवी शो हम पांच में भी नजर आई थीं।