विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्टिंग के अलावा उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी लोगों का काफी पसंद आती है। विद्या वर्तमान में भारतीय केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य हैं। लेकिन विद्या बालन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है। लोगों ने उनके वजन को लेकर भी उन्हें काफी जज किया, फिर भी वह अपनी बॉडी के साथ खुश हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके एक्ट्रेस को रुला दिया।

लाइफस्टाइल कोच को दिए हालिया इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने शरीर के लिए मिली टिप्पणियों के बारे में बात की। विद्या कई बार इस बारे में बात कर चुकी हैं कि उन्हें अपने शरीर से नफरत थी। लेकिन अब उन्होंने इसे अपना लिया है और इससे प्यार करना शुरू कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए विद्या ने कुछ ऐसी पलों के बारे में बताया जब उनके शरीर के बढ़े वजन को लेकर कुछ न कुछ बोला गया।

मसाज करने वाली ने किया था बॉडी पर कमेंट

विद्या ने बताया कि एक मसाज करने वाली ने उनके बढ़े हुए वजन पर कमेंट किया था, जिसके बाद वह रोई थीं। विद्या ने बताया कि हाल ही में वह मसाज कराने के लिए गई थीं, जहां मालिश कर रही महिला ने उनसे पूछा था कि क्या उनका वजन फिर से बढ़ गया है। इस घटना ने उन्हें काफी दुखी किया था।

इसके बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, “मैं मसाज करवा रही थी और वो महिला मुझे कहती है, ‘अरे फिर से वजन बढ़ा लिया क्या? पहली बात, ये बेहद इंटिमेट जगह होती है, मैंने विश्वास कर के उस मसूस से मसाज कराई। मैं यहां उससे अपनी बॉडी जज कराने के लिए नहीं बैठी हूं। मैं यहां इसलिए हूं कि वो मेरी नर्व्स को रिलैक्स कर सके, मुझे अच्छा महसूस कराए। मैंने उसे कहा,’मेरी बॉडी के बारे में कमेंट मत कीजिए, मुझे अच्छा नहीं लगता।”

बेहद दुखी हो गई थीं विद्या

विद्या बालन ने कहा कि इस घटना से वह काफी आहत हो गई थीं। विद्या ने बताया कि उस घटना के बाद वह अपने पति से मिलीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। एक्ट्रेस ने यह भी उल्लेख किया कि वह पहले से ही हेक्टिक वीक था और रिलैक्स करने के लिए केवल मसाज कराने गई थी। लेकिन इसके बजाय उन्हें अपने शरीर के बढ़े वजन पर कमेंट सुनने को मिला। ये उनके लिए दिल तोड़ने वाला था।

इसके बारे में एक्ट्रेस ने कहा,”जब मैंने सिद्धार्थ को देखा, मैं वास्तव में रो पड़ी। मुझे लग रहा था कि लोगों को ऐसा क्यों करना होता है? उसे मुझे ऐसा बोलने की क्या जरूरत थी? यह असंवेदनशील है। मुझे ये बात समझ नहीं आ रही थी। मेरा सप्ताह बहुत बिजी था, मैं थक गयी थी। मैं इस मसाज का इंतजार कर रही थी और 10 मिनट में ये हो गया। मैं इसके बाद रिलैक्स नहीं कर पाई और जब बाहर आई और सिद्धार्थ से मिली तो जो मेरे अंदर था वो बाहर आ गया।”