अमेजन प्राइम ने विद्या बालन की बहुप्रतीक्षित ड्रामा थ्रिलर ‘जलसा’ के प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। प्राइम वीडियोज पर 18 मार्च से इसकी स्ट्रीमिंग होगी। आपको बता दें कि ‘जलसा’ के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी हैं और इसे अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ ने मिलकर बनाया है।

फिल्म में विद्या बालन के अलावा शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएंगे।

आपको बता दें कि ‘जलसा’ टॉप पत्रकार और उसके कुक के जीवन के इर्दगिर्द घूमता है। इस ड्रामा थ्रिलर में दोनों के संघर्ष को बेहद रोमांचक तरीके से दिखाया गया है। ‘जलसा’ से पहले अमेजन प्राइम पर तमाम ड्रामा थ्रिलर आ चुके हैं। जो खूब चर्चित भी रहे हैं।

फैमिली मैन: मनोज वाजपेयी की इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। अमेजन की ये सीरीज इतनी ज्यादा हिट साबित हुई कि हर किसी को इस सीरीज को तीसरे सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार है। कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर द फैमिली मैन में मनोज वाजपेयी एक डिटेक्टिव अधिकारी की भूमिका में दिखाई दिए हैं।

पाताल लोक: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक एक ऐसी सीरीज जिसे देखकर हर किसी को गूजबंप्स आ जाते हैं. सीरीज में ऐसे तमाम सीन हैं जिन्हें देखकर दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं। साइको किलर की भूमिका में जान डालने वाले अभिषेक बनर्जी ने अपनी एक्टिंग से काफी लोगों को इम्प्रेस किया। इस सीरीज में उनके किरदार हथोड़ा त्यागी ने खूब सुर्खियां बटोरी।

इनसाइड एज: क्रिकेट पर आधारित इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय, आमिर बशीर, ऋचा चड्ढा, सपना पब्बी, तनुज विरवानी, अंगद बेदी और सयानी गुप्ता अहम किरदारों में हैं। क्रिकेट पर बेस्ड अमेजन प्राइम की वेब सीरीज इनसाइड एज के सीजन 3 में गे रिलेशनशिप को भी दिखाया गया है। एक्टर अक्षय ओबरॉय और करण अंशुमान समलैंगिक बने हैं। क्रिकेट की काली दुनिया को उजागर करती इस सीरीज कहानी तीसरे सीजन तक इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच चुकी है।

ब्रीद: ब्रीद का कॉन्सेप्ट है कि आखिर अपने परिवार के लिए एक शख्स किस हद तक पहुंच सकता है। इस सीरीज के पहले सीजन में आर माधवन थे तो वहीं दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन लीड रोल में दिखाई दिए हैं। दर्शकों का ये सीरीज इतनी ज्यादा पसंद आई है कि ब्रीद के तीसरे पार्ट के बारे में भी बात करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज के कुल 12 एपिसोड्स हैं। हर एपिसोड 40 से 60 सेकिंड का है।

मुंबई डायरीज 26/11: 26/11 के मुंबई हमले के बाद बॉम्बे जनरल अस्पताल में जो माहौल था उस सच्ची घटना को मुंबई डायरीज में दिखाया गया है। विश्व इतिहास की सबसे कायराना और शर्मनाक आतंकी घटनाओं में शुमार इस हमले को निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी ने एक अलग सिरे से पकड़ा है।