विद्या बालन न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम हैं। दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने हाल ही में साउथ और हिंदी फिल्मों में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है। विद्या बालन ने बॉलीवुड की तुलना में साउथ फिल्म इंडस्ट्री को ज्यादा अनुशासित बताया है। उनका कहना है कि साउथ में लोग अधिक डिसिप्लिन से काम करते हैं।

आपको बता दें कि विद्या बालन खुद एक साउथ इंडियन फैमिली में पली बढ़ी हैं। मसाबा गुप्ता के साथ बात करते हुए विद्या ने अपनी साउथ इंडियन परवरिश के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह हमेशा से इसी माहौल में रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि वह लोग अपने काम को लेकर ज्यादा डिसिप्लिन्ड हैं।”

बॉलीवुड पर की टिप्पणी

विद्या ने न केवल साउथ इंडस्ट्री की तारीफ की, बल्कि बॉलीवुड से उसकी तुलना भी की। विद्या ने साउथ की फिल्मों को लेकर कहा, “वे छोटे बजट पर बनी हैं; वे मिडियम साइज की फिल्में हैं, और इसलिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ती है। मैं कभी भी हिंदी में किसी मेगा फिल्म में नहीं रही, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कैसे काम करती है, लेकिन कई चीजें काम नहीं कर रही हैं, और हम खुद से सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ऑथेंटिक होना जरूरी है। वह (साउथ इंडियन इंडस्ट्री) भी कर रहे हैं वो ऑथेंटिक है। हिंदी में ऑथेंटिक तरीके से क्या हो रहा है? क्या हमें पता है?”

परवरिश के बारे में आगे बात करते हुए विद्या ने कहा, “ये मेरा परिवार है, जाहिर सी बात है, लेकिन ये भी सच है कि मैं साउथ इंडियन हूं। मैं कई साउथ इंडियन एक्टर्स से मिली हूं। जो मुझे लगता है कि अपने काम को नौकरी की तरह लेते हैं। यह बहुत अच्छा है कि आप यह कर रहे हैं, यह बहुत अच्छा है कि आप चमक रहे हैं, और हमें आप पर गर्व है, लेकिन यह एक काम है। और जब आपका काम पूरा हो जाता है, तो आप घर वापस आ जाते हैं, और घर पर आप विद्या हैं, आप एक बेटी हैं, एक चाची हैं, एक पत्नी हैं, जो भी हो। मेरे पास हमेशा वह ग्राउंडिंग रही है।”