विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई मूवीज में काम किया है। फैंस ने उनकी जोड़ी को लगभग हर स्टार के साथ पसंद किया है। साल 2012 में एक्ट्रेस की फिल्म ‘कहानी’ रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस मूवी का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म के पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद मेकर्स 2016 में इसका सीक्वल लेकर आए।
अब इसके डायरेक्टर ने मैशेबल इंडिया के साथ बात करते हुए फिल्म से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। सुजॉय घोष ने बताया है कि कैसे एक्ट्रेस ने उन्हें बचाया। साथ ही यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के पास वैनिटी नहीं थी और वह कार में कपड़े बदलती थीं।
शूटिंग के दौरान आई थीं कई चुनौतियां
सुजॉय घोष ने 2005 में आई होम डिलीवरी, 2009 में आई अलादीन जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। हालांकि, उनकी यह मूवी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने विद्या के साथ ‘कहानी’ में काम किया। इसके बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि ‘अलादीन’ की असफलता के बाद विद्या आसानी से ‘कहानी’ के लिए मना कर सकती थीं, लेकिन मैंने स्टार्स की उस पीढ़ी को देखा है।
उन्होंने आगे कहा कि सर (अमिताभ बच्चन ) से लेकर खान साहब (शाहरुख खान) तक बहुत जुबान के पक्के हैं। अगर वे किसी चीज के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, तो उसे पूरा करते हैं। विद्या भी उसी में आती हैं और उन्होंने ‘कहानी’ करने के लिए हां कहा। इसके आगे उन्होंने बताया कि हमारे पास वैनिटी वैन खरीदने के लिए भी बजट नहीं था और न ही हम शूटिंग रोक सकते थे, क्योंकि हमारा बजट सीमित था।
इसलिए, जब भी उन्हें (विद्या बालन) कपड़े बदलने होते थे, तो हम सड़क के बीच में उनकी इनोवा को काले कपड़े से ढक देते थे और वह अंदर कपड़े बदलकर शूटिंग के लिए बाहर आती थीं।
कम बजट में बनी थी मूवी
बता दें कि सैकनिल्क के अनुसार, यह मूवी सिर्फ 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जिसने वैश्विक स्तर पर 79.20 करोड़ रुपये कमाए। रिलीज के बाद इसकी कहानी और दमदार अभिनय के लिए खूब सराहा गया। साथ ही फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि अब जल्द ही विद्या बालन ‘भूल भुलैया 3’ में दिखाई देने वाली हैं, जो दिवाली पर रिलीज होगी।