बॉलीवुड में ये अकसर ऐसा सुना जाता है कि निर्देशक एक्टर्स को फिल्मों की सफलता पर महंगे तोहफे देते हैं। कई एक्टर्स को लग्जरी गाड़ियां गिफ्ट में दी गई हैं और उनमें से अमिताभ बच्चन भी एक हैं। उन्हें 2007 में आई फिल्म ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ पूरी करने के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने 4.5 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कार गिफ्ट की थी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी मां से थप्पड़ खाना पड़ा था।

सिद्धार्थ कनन को दिए अपने एक इंटरव्यू में चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने वो किस्सा बताते हुए कहा था, “दरअसल, एक हफ्ते या दस दिन बाद ही हमारी लड़ाई शुरू हो गई। लेकिन वो रुके रहे और फिल्म पूरी की। मैंने उन्हें 4.5 करोड़ रुपए की एक कार तोहफे में दी, क्योंकि उन्होंने मुझे बर्दाश्त किया। उनके जैसे स्टार के लिए मुझे बर्दाश्त करना वाकई बहुत बड़ी बात थी, ये उनके लिए बहुत बड़ी बात थी।”

मां ने क्यों जड़ा था थप्पड़?

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को कार दी तो उनकी मां ने कैसा रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, “मैं इस घटना को कभी नहीं भूलूंगा। जब मैं अमिताभ को कार गिफ्ट कर रहा था, तो मैं अपनी मां को अपने साथ ले गया था। उन्होंने उन्हें चाबियां दीं। वो वापस आईं और मेरी कार में बैठ गईं, जो एक नीली मारुति वैन थी। उन्होंने बिग बी को ‘लंबू’ कहा। उस समय मेरे पास ड्राइवर नहीं था, इसलिए मैं गाड़ी चला रहा था।”

उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां ने कहा, “तू लंबू ने गाड़ी देदी?’ मैंने कहा, ‘हां।’ उसने जवाब दिया, ‘तू खुद क्यों नहीं लेता गाड़ी?’ मैंने उनसे कहा कि मैं समय आने पर कार खरीदूंगा। उसने जवाब दिया, ’11 लाख की तो होगी।’ और मैं हंस पड़ा क्योंकि उसे नहीं पता था कि उसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये है। मैंने उसे कीमत बताई और उसने मुझे ‘बेवकूफ’ कहकर थप्पड़ मार दिया। मैं ये बात कभी नहीं भूलूंगा, क्योंकि अगर पैसा आपको खुशी नहीं दे सकता तो वह किस काम का।”

यह भी पढ़ें: ‘जब वो मेरे साथ रोमांटिक…’, प्यार वाले सीन शूट करते वक्त दिलीप कुमार की आंखों में मधुबाला को दिखता था सच्चा प्यार | CineGram

2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, संजय दत्त, विद्या बालन, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, ​​जिमी शेरगिल और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।