बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Sukla) अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके अचानक हुए निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। एक्टर के परिवार और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के लिए यह बहुत बड़ा लॉस था। वो अभी भी इससे बाहर नहीं आ पा रहे हैं।

उनके चाहने वाले एक्टर को याद करते रहते हैं। ऐसे में सिद्धार्थ के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर उनके फैंस को एक बार फिर अभिनेता की याद आ गई है।

सिद्धार्थ के हमशक्ल का वीडियो आया सामने

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के इस हशक्ल का नाम चंदन है। चंदन इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन नए नए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। चंदन अपने हर वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की स्टाइल कॉपी करते हैं। सिद्धार्थ के ऑडियो पर चंदन लिपसिंक करते हैं। चंदन की लुक और ड्रेसिंग सेंस की तरह ही है। चंदन सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत ही बड़े फैन हैं और वो अपने वीडियो के जरिए समय-समय पर सिड को श्रद्धांजलि देते रहते हैं। इसी क्रम में उनका एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें ऑडियो बिग बॉस के दौरान का लिया गया। इस वीडियो में चंदन सिद्धार्थ की तरह बात करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

चंदन का यह वीडियो देखने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वाले इस पर कमेंट कर रहे हैं। राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपने सिड की याद दिला दी है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई तू सिड लग रहा है।’ आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब तो भाई तेरे में ही सिद्धार्थ नजर आता है।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘सिड की नकल करना आप बंद कर दो।’

सिद्धार्थ ने इन सीरियल्स में किया काम

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में हर्ट अटैक से निधन हो गया था। सिड ने ‘बालिका वधु’ से ही नहीं, बल्कि सीरियल ‘दिल से दिल तक’ से भी काफी पॉपुलर हुए थे। इन्होंने साल 2014 में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में सिद्धार्थ शुक्ला नजर आए थे। इसके अलावा एक्टर ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम की थी।