हिमाचल प्रदेश के उना में एक बार फिर धर्म संसद का आयोजन किया गया है। इस धर्म संसद में, हरिद्वार में भड़काऊ भाषण देने वाले कई संत और साध्वी भी शामिल हुए हैं। कुछ वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे है। हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ डॉ. पूजा शकुन पांडे के वीडियो पर फिल्ममेकर ने तंज कसा है।
पत्रकार कौशिक राज ने पूजा शकुन पाण्डेय का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लोगों को शपथ दिलवाते हुए कह रही हैं कि “मैं गीता और शास्त्रों के अनुसार विधर्मियों को मारने के लिए, हथियारों का उपयोग करने के लिए खुद को और अपने परिवार को प्रशिक्षित करने की शपथ लेती हूं। अगर किसी ने हमारी आत्मा पर हमला किया तो हम उसकी जान लेने से भी नहीं हिचकिचाएंगे।”
फिल्ममेकर विनोद कापडी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि “पूजा शकुन पांडे भी मरने-मारने की बात कर रही है। ऐसे आतंकी तत्वों को भी लोकसभा का टिकट कब दे रहे हैं आदरणीय नरेंद्र जी? जुबान तो सिल ही ली है, टिकट ही दे दीजिए।” इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
धीरज केशरवानी नाम के यूजर ने लिखा ‘साहब इनको भी अब दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।’ ओम प्रकाश अमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सारे आयोजन भाजपा और संघ द्वारा प्रायोजित है, ऐसे में मोदी और शाह की चुप्पी पर की आश्चर्य नहीं। ऐसे हीं लोग भाजपा के टिकट से नवाजे जाएगें।’
अमित झा नाम के यूजर ने विनोद कापड़ी को जवाब देते हुए लिखा कि ‘बस बुरा इतना लगता है कि पद्म भूषण, पद्म श्री या राज्य सभा का टिकट अब आपको नही मिल पाएगा.. मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं।’ सोहिल खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हर रोज खुलेआम हमले की तैयारी कर रहे हैं, धमकी दे रहे हैं। हम अपने बचाव की भी बात कर देंगे तो आतंकवादी देशद्रोही कहलाएगे।’
राकेश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें गलत क्या कहा है इन्होंने? आपकी मां-बहन, बेटी या परिवार की बहू के ऊपर कोई गलत व्यवहार करेगा तो आप क्या करोगे? उसको बोलोगे, ओके तू कर ले, मैं पुलिस को कॉल करता हूं या फिर I will see you in the court? मेरा मानना है अगर हम अपने परिवार धर्म या देश की रक्षा नहीं कर सकते तो इंसान कैसे?’