Vicky Kaushal Praised Indian Army: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। इसके बाद भारतीय सेना और सरकार ने जवाबी कार्रवाई में 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद भारत-पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। दोनों देशों की सेना आमने-सामने आ खड़ी हुई थीं। ऐसे में हमारे देश की सेना ने हर पल देश की रक्षा की। इस पूरे मामले पर बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने इंडियन आर्मी की तारीफ कर उनका शुक्रिया अदा किया था। इसी कड़ी में अब विक्की कौशल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विक्की कौशल ने’ऑपरेशन सिंदूर’ की हीरो रहीं सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की फोटो शेयर कर इंडियन आर्मी की तारीफ में पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इसे साझा करने के साथ ही लिखा, ‘शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की अद्वितीय बहादुरी और सटीकता को सलाम। हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो आभार और गर्व है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आप हैं तो हम हैं। जय हिंद।’

वहीं, इस पोस्ट में अगर विक्की कौशल की फोटो की बात की जाए तो पोस्ट की पहली तस्वीर में एक भारतीय जवान हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही दूसरी फोटो में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी साथ में दिखाई दे रहे हैं। इनके चेहरे पर कॉन्फिडेंस और गौरव से भरी मुस्कान को महसूस को किया जा सकता है।

‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में पहली बार आर्मी अफसर बने थे विक्की कौशल

बहरहाल, अगर विक्की कौशल की बतौर आर्मी अफसर स्क्रीन अपीयरेंस की बात की जाए तो वो पहली बार बड़े पर्दे पर ‘री द सर्जिकल स्टाइक’ में आर्मी अफसर के रोल में दिखे थे। ये उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट रही थी। हालांकि, ‘राजी’ में भी अफसर के रोल में थे मगर, पाकिस्तानी बने थे। ये दोनों ही फिल्में उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट रही थीं। इसके बाद वो ‘सैम बहादुर’ में मानेकशॉ सैम बहादुर के रोल में इंडियन आर्मी अफसर बने थे और स्क्रीन पर छा गए थे। अगर उनके प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘छावा’ में देखा गया था। इसमें वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के रोल में थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट रही थी।

‘मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई इसलिए…’ ट्रोल्स के सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘भेदभाव बंद करो’