विक्की कौशल इन दिनों फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। इसमें रोमांस का भी तड़का देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में बीते दिन ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। मूवी के ट्रेलर लॉन्चिंग का इवेंट भी रखा गया था, जिसमें विक्की और तृप्ति साथ में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने मजेदार बातें भी की। इसी बीच पैप्स ने विक्की से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी और गुड न्यूज के बारे में सवाल किया, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया था। इस दौरान विक्की कौशल से उनकी रियल लाइफ की गुड न्यूज के बारे में सवाल किया गया था, जिसका उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया। हाल ही में कटरीना कैफ को लेकर खबर सामने आई थी कि वो प्रेग्नेंट हैं। लंदन से उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। तस्वीरों और वीडियोज की वजह से कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। ऐसे में जब विक्की कौशल पैप्स को सामने से मिल गए तो उन्होंने भी ये सवाल पूछने में देरी नहीं लगाई।
‘गुड न्यूज’ पर क्या बोले विक्की कौशल?
इवेंट में विक्की कौशल से प्रेग्नेंसी की अफवाहों का जिक्र करते हुए पूछा गया कि वो असल जिंदगी में गुड न्यूज कब दे रहे हैं? इस पर एक्टर ने मुस्कुराकर जवाब दिया, ‘अभी के लिए आप बैड न्यूज इन्जॉय कीजिए, जो हम ला रहे हैं। जब उसका (गुड न्यूज) टाइम आएगा तो हम ये खबर देने में पीछे नहीं हटेंगे।’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सबसे पहले आप ही को देंगे।’ इसके बाद सभी हंसने लगे।
विक्की ने कटरीना को डाल दिया उलझन में
अगर आपने ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर देखा हो तो इसमें कटरीना कैफ का भी जिक्र किया गया है। ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में विक्की ने बताया कि उनकी वाइफ ने इसे देखा नहीं था। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ कटरीना की ओर इशारा किया था कि वो इसका हिस्सा हैं, जिससे एक्ट्रेस उलझन में पड़ गई थीं। बहरहाल, अगर ‘बैड न्यूज’ की रिलीज के बारे में बात की जाए तो इसे 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसका डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। इसके पहले उन्होंने अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्म कर चुके हैं। वो विक्की के साथ ‘लव पर स्क्वायर फुट’ में काम कर चुके हैं।