बॉलीवुड के दमदार एक्टर विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्की कौशल ने ‘छावा’ फिल्म से ये साबित कर दिया कि वो एक वर्सटाइल एक्टर हैं, जो हर रोल में फिट बैठते हैं। फिर चाहे कॉमेडी हो, एक आर्मी ऑफिसर का किरदार हो या फिर एक योद्धा का। विक्की ने अपने काम से खुद को साबित किया है। उन्होंने 10 साल पहले 27 साल की उम्र में ‘मसान’ फिल्म से अपना करियर शुरू किया था,भले ही वो फिल्म हिट नहीं थी, लेकिन विक्की कौशल को उससे पहचान मिल गई थी।

‘मसान’ 2015 में आई हिंदी ड्रामा है, जिसका निर्देशन नीरज घेवान ने किया था। फिल्म की कहानी वाराणसी के रीति रिवाज, रहन सहन पर आधारित है। फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी, लेकिन इसे क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले थे। विक्की कौशल की एक्टिंग, उनके डायलॉग इस फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद किए गए थे।

भले ही विक्की कौशल की ‘मसान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन इसके बाद विक्की कौशल ने अपने करियर पर ऐसी फिल्में की, जिन्होंने उन्हें अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया। जिसमें टॉप पर उनकी हाल ही में आई फिल्म ‘छावा’ है। इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में हैं, जो उनके करियर ग्राफ को ऊपर ले गई हैं।

छावा

ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम किरदार में हैं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 807.6 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म ने सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा है।

सैम बहादुर

‘सैम बहादुर’ मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित 2023 की हिंदी वॉर ड्रामा है और इसमें विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है। ये फिल्म मानेकशॉ के शानदार सैन्य करियर को दिखाती है, साथ ही 1971 के भारत-पाक युद्ध सहित भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण पलो में उनके नेतृत्व पर प्रकाश डालती है।

सरदार उधम

‘सरदार उधम’ शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित 2021 हिंदी फिल्म है, जो क्रांतिकारी उधम सिंह की कहानी पर आधारित है, इसमें विक्की कौशल ने उधम सिंह की भूमिका निभाई है। जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए माइकल ओ’डायर की हत्या कर दी थी। इस फिल्म में उनके किरदार की खूब सराहना की गई थी।

उरी

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2019 में आई फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इसमें विक्की कौशल और यामी गौतम अहम रोल मं हैं। ये फिल्म उरी में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारत द्वारा 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में है।

इन फिल्मों के अलावा विक्की कौशल ‘राजी’ और ‘बैड न्यूज’ समेत कई फिल्में कर चुके हैं और हर फिल्म में उनके काम को खूब तारीफ मिली। विक्की कौशल के करियर और इसमें आए उतार-चढ़ाव के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…