सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दर्शकों को ‘बिग बॉस’ का यह सीजन काफी पसंद आ रहा है। घर में हर दिन एक नया विवाद एक नई लड़ाई देखने को मिल रही है। घर में आए कपल्स के बीच भी घमासान लड़ाई देखने को मिल रही है।
अंकिता लोखडे और उनके पति विक्की जैन आए दिन किसी न किसी बात पर भिड़े नजर आते हैं। शो में दोनों के रोमांटिक मोमेंट्स तो कम दिख रहे हैं। इसी बीच ईशा मालवीय को मन्नारा चोपड़ा और सना रईस खान के साथ अंकिता और विक्की के बारे में बात करते हुए देखा गया है। इस दौरान ईशा ने बताया कि आखिर विक्की ने ईशा से शादी क्यों की है।
विक्की जैन ने ऐसे की अंकिता से शादी
ईशा ने कहा कि जब विक्की भाई और में फ्रेंडली बात कर रहे थे तो “मैंने उनसे पूछा था कि क्या आप नसीब में विश्वास करते हो?” तो उन्होंने कहा था कि “मैं नसीब में विश्वास नहीं करता। तब मैंने उनसे पूछा था कि अंकिता दीदी से मिलना क्या है? क्या आप निश्चित थे या फिर आप बचपन से सोच रहे थे कि आप अंकिता लोखंडे से शादी करेंगे?” तब उन्होंने बताया था कि “यह नसीब या लक नहीं है, यह मेरा इन्वेस्टमेंट है।”
ईशा ने आगे कहा कि “जब मैंने ये सुना तब मैं चौंक गई थी। उन्होंने बताया था कि जब वह मुंबई आए थे तो उन्होंने कुछ दोस्त बनाए। उनके और अंकिता दी के कॉमन फ्रेंड्स थे। इस फ्रेंड्स के जरिए ही वह पहली बार मिले थे। इसके बाद डेटिंग की और शादी कर ली। मुझे लगता है कि इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए विक्की ने जानबूझ कर ऐसे दोस्त बनाए जो अंकिता के पहले से दोस्त थे।” ईशा की बात पर रिएक्ट करते हुए मन्नारा ने कहा कि इसका मतलब ये है कि “विक्की भाई एक सेलिब्रिटी पार्टनर की तलाश में थे।”
ओरी को भी इंप्रेस करना चाहते थे विक्की
ईशा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “विक्की ने ओरी के साथ भी यही कोशिश की। वह उसका सही से नाम भी नहीं जानते थे, लेकिन फिर भी वह उसे इंप्रेस करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे। ताकि अगर वह घर में रहे तो वह सुरक्षित रहें। हर कोई उनके लिए एक इन्वेस्टमेंट ही है।”
