अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह कुछ दिनों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। आमिर ने कहा था कि जब मैं फिल्में कर रहा होता हूं तो उसमें पूरी तरह खो जाता हूं। अब मैं परिवार और बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं, इसलिए ब्रेक ले रहा हूं।
आमिर खान के इस फैसले पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि अब कोई आमिर खान को काम ही नहीं देना चाहता, इसीलिये संन्यास ले लिया।
आमिर खान पर भड़कीं नेता साध्वी प्राची
साध्वी प्राची ने ट्वीट किया, ‘बॉलीवुडिया आमिर खान संन्यास ले लिया है, बोला फैमिली को टाइम देना चाहता हूं। सच तो यह है कि कोई इसे काम नहीं देना चाहता। मैंने कहा था ना कि इसकी फिल्में नही चलने दूंगी…’। साध्वी प्राची के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर बहस चल गई और तमाम लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@deepak_surya1 ने लिखा, ‘आंय, ये तो आऊट ऑफ सिलेबस हो गया।’ @Kavishlive ने चुटकी ली, ‘एक काम करो क्रिकेट ज्वाइन कर लो, भारतीय टीम को एक तेज फेंकने वाला गेंदबाज चाहिए।’ @rahul_1700 ने लिखा, ‘हर रोज मुर्गा भी यही सोचता है कि सुबह तो उसी की वजह से हुई।’ @TheHateli ने मजे लेते हुए ट्वीट किया, ‘भैन जी, ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया? उसकी फिल्में इसलिए नही चलीं क्योंकि उसमे घटिया स्टोरी और एक्टिंग थी। तुम्हारा कद्दू का भी कोई रोल नहीं है। बड़ी आई…. “मैं चलने नही दूंगी वाली”। @swamiraj636 ने लिखा, ‘कभी चीन को भी श्राप दे दो कि वह अपनी सीमा से 30 किलोमीटर पीछे हट जाए।’ @niranjan_oberay ने Tweet किया, ‘मानना पड़ेगा कि आपके श्राप में दम है, बस चीन को एक बार फूंक मार दो ताकि 150 km पीछे चला जायेगा।’
अभिनेता KRK ने भी की आमिर की खिंचाई
बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) ने भी आमिर खान की खिंचाई की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब आमिर खान दूसरे अभिनेताओं के साथ फिल्में बनाना चाहते हैं। क्यों नहीं अपने भाई फैजल खान और भांजे इमरान खान को मौका देते हैं? वो तो आपके परिवार के सदस्य हैं, उनकी मदद करनी चाहिए। और वैसे भी कोई और एक्टर तो आपकी फिल्म करेगा नहीं क्योंकि कोई भी पागलखाने जाना नहीं चाहेगा।’