कबीर का इम्तिहान

आज से कबीर खान का इम्तिहान शुरू होने जा रहा है। 1983 के क्रिकेट विश्व कप पर बनी उनकी फिल्म ‘83’ आज से रिलीज होने जा रही है। 25 साल से कबीर खान फिल्में निर्देशित कर रहे हैं। 1996 में उनकी डाक्यूमेंटरी फिल्म ‘बियांड द हिमालयाज’ रिलीज हुई थी। 2006 में ‘काबुल एक्सप्रेस’ से उन्होंने फीचर फिल्में बनाने की शुरुआत की थी।

तीन फिल्मों का आदित्य चोपड़ा से अनुबंध था जो ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘न्यूयार्क’ और ‘एक था टाइगर’ बनाकर पूरा हुआ। चोपड़ा को अलविदा कहा तो तुरंत सलमान खान ने कबीर से अपनी कंपनी में ‘बजरंगी भाईजान’ बनवा ली। लगे हाथ साजिद नाडियाडवाला ने भी कबीर से ‘फैंटम’ बनवा डाली। तब तक समझदारी आ गई और कबीर ने खुद की कंपनी में सलमान खान के साथ गठबंधन कर ‘ट्यूबलाइट’ बनाई। ‘83’ के सात निर्माताओं में एक कबीर खुद भी हैं। रणवीर-दीपिका पादुकोण की इस फिल्म पर बालीवुड की निगाहें लगी हैं।

कैटरीना काम पर

लोकप्रिय फिल्म सितारों की भव्य-दिव्य जीवनशैली अक्सर चर्चा का विषय बनती है। मगर सचाई यह है कि इसके बावजूद फिल्मों के कलाकार भी आम लोगों की तरह काम के बोझ के मारे होते हैं। हालांकि अब चलन नहीं रहा, मगर कभी गोविंदा जैसे स्टार तीन तीन शिफ्ट में काम करते थे। चूंकि निर्माता उनकी फिल्मों पर करोड़ों रुपए निवेश करते हैं इसलिए कलाकारों को हमेशा अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते रहना पड़ता है।

हाल ही में कैटरीना कैफ ने विकी कौशल से शादी रचाई मगर शादी के तुरंत बाद ही उन्हें काम पर लौटना पड़ा। कैटरीना को विजय सेतुपति के साथ एक फिल्म की शूटिंग करनी थी तो विकी कौशल को निर्माता दिनेश विजन की फिल्म के सेट पर पहुंचना था। सो इस जोड़े के लिए दुनिया के कई देशों की सैर करते हुए साथ वक्त बिताना कल्पना की बात होकर रह गई। अभी तो मुंबई में रिसेप्शन भी देना है। उसकी तारीख कब निकलती है, बालीवुड इसके इंतजार में है।