मराठी सिनेमा जगत को एक बड़ा झटका लगा है। ‘सिंघम’ और ‘नायक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर रवींद्र बेर्डे का निधन हो गया है। उन्होंने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। वे पिछले कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे।
कुछ महीने से उनका इलाज टाटा अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था। एक्टर के निधन से मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि बीते दिनों ‘सीआईडी’ फेम दिनेश फडनीस और जूनियर महमूद के बाद यह फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को लगातार तीसरा गहरा सदमा है। ये तीनों ही कलाकार मराठी फिल्म इंडस्ट्री का भी अभिन्न हिस्सा थे।
गले के कैंसर से पीड़ित थे अभिनेता
रिपोर्ट्स के मुताबिक रवींद्र बीते काफी समस ये गले के कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज मुंबई के टाटा अस्पताल में चल रहा था। 13 दिसंबर को इलाज के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इस कारण उनकी मौत हो गई। महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र बेर्डे को दो दिन पहले अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
बुधावार की सुबह रवींद्र बेर्डे को अचानक दिल में दर्द उठा और उनका निधन हो गया। इससे पहले साल 1995 में एक नाटक के दौरान भी उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद साल 2011 में उन्हें अपने कैंसर की खबर मिली। बता दें कि रवींद्र बेर्डे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, बहू और पोते-पोतियां हैं।
थिएटर से की थी एक्टिंग की शुरूआत
रवींद्र बेर्डे ‘नायक: द रियल हीरो’ में अनिल कपूर के साथ नजर आए थे। ये फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई थी। जबकि वह रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ फिल्म में भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे। 1965 में थिएटर के जरिए रवींद्र बेर्डे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जब वह थिएटर से जुड़े उस दौरान वह महज 20 साल के थे। एक्टर ने तकरीबन 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। रवींद्र की जोड़ी को अशोक सराफ, विजय चव्हाण, महेश कोठारे, विजू खोटे, सुधीर जोशी और भरत जाधव के साथ खूब पसंद किया गया।