दिग्गज अभिनेत्री और डांसर मधुमती का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली। मधुमती के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
मधुमती ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में कीं, जिनमें “आंखें”, “टावर हाउस”, “शिकारी” और “मुझे जीने दो” शामिल हैं। वो एक शानदार डांसर भी थीं और उन्होंने भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी और कथकली जैसे शास्त्रीय नृत्यों को सीखा था।
मधुमती के निधन पर अक्षय कुमार और विंदू दारा सिंह जैसे सितारों ने शोक जताया है। अक्षय कुमार ने एक्स पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे पहले और हमेशा के लिए गुरु। डांस के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, वो आपके चरणों में रहकर सीखा है। हर अदा, हर अभिव्यक्ति में आपकी याद हमेशा साथ रहेगी। ऊं शांति।”
विंदू दारा सिंह ने भी उनकी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारी गुरु और मार्गदर्शक मधुमती जी की आत्मा को शांति मिले। हम में से कई लोगों ने इस महान हस्ती से नृत्य सीखा और उनके प्यार और आशीर्वाद से भरपूर एक सुंदर जीवन जिया।”
यह भी पढ़ें: ‘जो भी जाता है उसे जाने दो’, पंकज धीर के निधन से पहले बेटे निकितिन ने लिखा था ये पोस्ट, हो रहा वायरल
दिग्गज अभिनेत्री मधुमती का जन्म 1938 में महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपना करियर 1957 में एक अप्रकाशित मराठी फिल्म में एक डांसर के रूप में शुरू किया था। वह बचपन से ही नृत्य के प्रति जुनूनी थीं। वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी और कथकली कलाकार थीं। उन्होंने फिल्मों में भी अभिनय किया था। मधुमती ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में कीं और अपनी अदाकारी और नृत्य कौशल से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: एक दर्जन केले और नारियल के लिए गोविंदा ने साइन कर दी थी फिल्म, एक्टर ने बताया क्या था कारण
मधुमती ने 19 साल की उम्र में एक प्रतिष्ठित डांसर दीपक मनोहर से शादी की थ। दीपक मनोहर मधुमती से काफी बड़े थे और चार बच्चों के पिता थे। हालांकि उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, लेकिन मधुमती की मां इस शादी के खिलाफ थीं। इस अनुभवी अभिनेत्री ने अपनी मां की इच्छा के विरुद्ध दीपक मनोहर से शादी की थी।