जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बाद अब हॉलीवुड के दूसरे पूर्व कपल का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और उनके पूर्व पति ब्रैड पिट के बीच साल 2016 से इसी तरह का मुकदमा चल रहा है। एक्ट्रेस ने अपने पति ब्रैड पिट पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, जोली ने एफबीआई एजेंट को बताया कि पिट ने कई साल पहले एक निजी विमान में उनके साथ मारपीट और गाली गलौज किया था।
आपको बता दें कि हॉलीवुड का ये जोड़ा साल 2016 में ही अलग हो गया था। तब से लेकर अबतक दोनों के बीच बच्चों और संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाईयां जारी है। एफबीआई अजेंट के मुताबिक जौली ने आरोप लगाया था कि पिट उन्हें खींच कर विमान के पीछे ले गए थे, जहां वो उनके कंधे पकड़ कर धक्का देते हुए जोर से चिल्लाए थे,”तुम परिवार को बर्बाद कर रही हो।”
जौली ने ये भी आरोप लगाया था कि उसी विमान में एक और बार उन्हें चोट पहुंचाई गई थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी चोटिल कोहनी की एक तस्वीर भी दी और बताया कि पिट शराब पीते वक्त उनपर बीयर उड़ेल दी थी। पिछले साल द गार्जियन के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि पिट से अपनी शादी के दौरान उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डर था।
2016 में उनके अलग होने के तुरंत बाद, पिट की एफबीआई और लॉस एंजिल्स डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड एंड फैमिली सर्विसेज द्वारा कथित बाल शोषण के लिए जांच की गई थी।
ये कपल भी लड़ रहा मुकदमा
आपको बता दें कि एंजेलिना जोली और ब्रेड पिट से पहले एंबर हर्ड और जॉनी डेप का मानहानि का केस काफी सुर्खियों में बना रहा। एंबर ने डेप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं डेप ने भी एक्ट्रेस पर कई आरोप लगाए। एंबर का कहना है कि डेप ने उनके साथ शराब के नशे में कई बार मारपीट की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शर्ट से उनका गला दबाने की कोशिश भी की गई।
डेप ने इन आरोपों को गलत बताया है। एक्टर का कहना है कि उनके रिश्ते में एंबर गुस्सैल थीं और आए दिन झगड़े किया करती थीं। इसके अलावा डेप ने एंबर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के अफेयर होने की बात भी कही। दोनों के मामले में जून में फैसला आने के बाद एक बार फिर से मामला कोर्ट में पहुंच गया है।