Veer-Zara: प्रीति जिंटा नहीं ऐश्वर्या करने वाली थीं ज़ारा का रोल, शाहरुख खान ने किया बाहर? बाद में मांगी थी माफी
20 Years Of Veer-Zara: शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर ज़ारा’ की रिलीज को 20 साल हो गए हैं। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने भारतीय पायलट की भूमिका निभाई थी वहीं प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी लड़की ज़ारा की भूमिका निभाई थी। महज 23 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 97.64 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं जब ये फिल्म दोबारा थिएटर्स में लगी तो फिल्म ने 4.25 करोड़ का बिजनेस किया। आज इस फिल्म की रिलीज को 20 साल हो चुके हैं इस मौके पर हम आपको फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट बताने वाले हैं, साथ ही ये भी बताने वाले हैं कि इस फिल्म में ज़ारा का किरदार ऐश्वर्या के लिए लिखा गया था फिर वो इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बनीं?
शाहरुख खान ने किया था ऐश्वर्या को वीर-ज़ारा से बाहर?
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी सुपरहिट हो चुकी थी, 5 फिल्मों में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय साथ काम करने वाले थे। मगर फिर उन पांचों ही फिल्मों से ऐश्वर्या बाहर हो गईं। शाहरुख खान इन फिल्मों के प्रोड्यूसर भी थे र कहा गया कि शाहरुख खान ने उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया। सिमी गरेवाल के शो ‘रेंडेज़वस’ में जब एक्ट्रेस इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर क्या बोलूं, मुझे बिना कुछ बताए बाहर कर दिया गया। मुझे बुरा लगा, मुझे पता था कि मैं ये फिल्में कर रही हूं और बाद में पता चला कि मैं इन फिल्मों का हिस्सा नहीं हूं। ऐश्वर्या ने कहा, “ये सब हर्ट करता है, लेकिन उन्होंने खुद कभी इन फिल्मों को छोड़ने का फैसला नहीं लिया। न ही मैंने कभी शाहरुख से इसके बारे में कोई सवाल किया, क्योंकि ऐसे सवाल करना मेरे नेचर का हिस्सा नहीं है।” बाद में शाहरुख खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अकेले प्रोड्यूसर नहीं थे उनके हाथ बंधे हुए थे, प्रोफेशनली ये हम सबने मिलकर फैसला लिया था लेकिन फिर भी मुझे इस बात का बहुत अफसोस है और मैं बहुत सॉरी फील करता हूं। शाहरुख और ऐश्वर्या वीर-ज़ारा के अलावा कल हो ना हो, चलते-चलते और मैं हूं ना में भी साथ काम करने वाले थे।
क्यों किया गया था ऐश्वर्या को शाहरुख की फिल्मों से बाहर?
शाहरुख खान, जूही चावला और अजीज मिर्जा ने ड्रीम्ज अनलिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी, इस कंपनी ने फिल्म चलते चलते बनाना शुरू किया। फिल्म के लिए ऐश्वर्या को साइन किया गया, शाहरुख और ऐश्वर्या ने साथ में एक गाने की शूटिंग भी की। मगर उसी गाने की शूटिंग के वक्त सलमान खान सेट पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सलमान ने ऐश्वर्या की गाड़ी ठोंक दी और वहां आकर बेकाबू हो गए। जिसके बाद ही शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन टीम ने ये फैसला लिया और ऐश्वर्या को उन फिल्मों से बाहर कर दिया। हालांकि सलमान खान ने इस बात से इनकार किया है, सलमान पर ऐश्वर्या को पीटने के आरोप भी लगे थे मगर ऐश्वर्या ने कहा कि वो फिसलकर गिर गई थीं इसलिए उन्हें चोट लग गई वहीं सलमान ने कहा कि मैंने उसे मारा होता तो वो सर्वाइव नहीं कर पातीं, यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
बाद में चलते-चलते में रानी मुखर्जी लीड एक्ट्रेस के तौर पर शामिल हुईं। मैं हूं ना में सुष्मिता सेन को लिया गया, कल हो ना हो और वीर-ज़ारा में प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया। ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं।
आ