Varun Dhawan On Amit Shah: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस मूवी को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में एक्टर टीम के साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेता एक इवेंट का भी हिस्सा बने, जहां वह गृह मंत्री अमित शाह से मिले और उन्होंने उनसे कुछ सवाल भी किए।

सिर्फ इतना ही नहीं वरुण धवन ने अमित शाह की तारीफ भी की। ‘भेड़िया’ एक्टर ने उनसे पूछा कि राम और रावण में क्या अंतर है। ऐसे में अमित शाह ने भी इसका बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर राम गोपाल वर्मा ने तेलंगाना सीएम को कहा शुक्रिया, बोले- मुझे लगता है कि ऐसा…

वरुण ने किया अमित शाह से सवाल

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजतक के एक इवेंट में हिस्सा लिया। इसी इवेंट में वरुण धवन भी मौजूद थे, जहां वह अमित शाह से सवाल करते हुए दिखाई दिए। सबसे पहले इवेंट में जैसे ही वरुण ने गृह मंत्री से सवाल किया, तो अमित शाह ने मजाक करते हुए कहा कि पत्रकार मत बन जाना इन लोगों की तरह। इसके जवाब में वरुण ने भी हंसते हुए नहीं सर कहा।

फिर वरुण ने आगे कहा कि आपने काफी कुछ कहा है जिसे सुनकर काफी प्रभावित हुआ हूं मैं। मुझे एक सवाल पूछना था आपसे कि भगवान राम में और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के लिए खुद की इंटरेस्ट धर्म (ड्यूटी) से तय होता है कि मुझे करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों के लिए धर्म खुद के इंटरेस्ट से तय होता है। ये फर्क है राम और रावण में। राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे और रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया।

इसके बाद वरुण आगे कहते हैं कि आपने अहंकार पर बोला था, तो मेरे दिमाग में और दिल में एक चीज आई थी कि जो रावण था उसे ज्ञान का अहंकार था और भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था। इस पर अमित शाह ने कहा कि ये दोनों भी धर्म की डेफिनेशन में ही आ जाते हैं। फिर ‘बेबी जॉन’ एक्टर कहते हैं कि एक और चीज मैं आपको कहना चाहता हूं कि आज मैंने आपको लाइव देखा है, बहुत बार टीवी पर देखा है। लोग आपको पॉलिटिक्स का चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि ये हमारे देश के हनुमान हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के देश की सेवा कर रहे हैं।

Pushpa 2 BO Collection Day 10: उधर जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन और यहां ‘पुष्पा 2’ ने 10वें दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई, हिला डाला बॉक्स ऑफिस