‘बॉर्डर 2’ आज यानी 23 जनवरी को रिलीज हो चुकी है और फिल्म की बहुत तारीफ हो रही है। इसी के साथ उन सभी लोगों को भी जवाब मिल गया है जो वरुण धवन को फिल्म के लिए गलत च्वाइस बता रहे थे। रिलीज़ से पहले अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था, मगर एक इवेंट में वरुण ने कहा था कि उन्हें इन सबसे फर्क नहीं पड़ता और काम बोलता है। अब ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म में उनके काम की खूब सराहना हो रही है।
दरअसल जब ‘बॉर्डर 2‘ का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ था, उस के बाद से वरुण के एक्सप्रेशन्स और मुस्कान को लेकर मीम्स बनाए जा रहे थे। उनकी टेढ़ी स्माइल को लेकर इतना ट्रोल किया गया कि खुद वरुण ने भी वीडियो पर खुद को मजाक में ट्रोल कर दिया। हालांकि, इन सब पर फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन ने प्रतिक्रिया दी और साफ कहा है कि इस तरह की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
‘बॉर्डर 2‘ के Braves Of The Soil ट्रिब्यूट ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण धवन ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि वह शोर पर नहीं, बल्कि अपने काम पर भरोसा रखते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि फिल्म को लेकर चल रही चर्चाओं पर वह क्या कहना चाहेंगे, तो वरुण ने कहा,“मैं मानता हूं कि शोर को बंद कर देना चाहिए और अपने काम को बोलने देना चाहिए। ये सब चीजें चलती रहती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं, वो इस शुक्रवार को सबको पता चल जाएगा।”
यह भी पढ़ें: थिएटर में गूंजा शोर या छाई खामोशी? सनी देओल की पिछली 5 फिल्मों का हाल
वरुण ने आगे कहा, “मुझे फिल्म पर पूरा भरोसा है। एक अच्छी फिल्म बनाना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। नंबरों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है। जब लोग थिएटर में जाते हैं तो वो सब कुछ भूल जाते हैं। उन्हें सिर्फ एंटरटेनमेंट चाहिए होता है। मैं उसी स्कूल से आता हूं जहां कहा जाता है कि इंसान का काम ही बोलता है।”
यह भी पढ़ें: Border 2 First Review: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर तरण आदर्श की रेटिंग, जानिए पहले दिन फिल्म देखकर क्या बोली जनता
फिल्म में बोल रहा वरुण धवन का काम
फिल्म के लिए वरुण धवन को जितना ट्रोल किया जा रहा था, उसका बिल्कुल विपरीत देखने को मिल रहा है। उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि देशभक्ति वाली फिल्म में उन्हें लेना गलत है, क्योंकि उनके चेहरे के हावभाव इससे मेल नहीं खाते। लेकिन फिल्म में उन्हें देखना एक अच्छा अनुभव है। उनके लुक, बॉडी लैंग्वेज, इमोशनल सीन में उनकी एक्टिंग कमाल की है। उन्होंने एक हरियाणवी का किरदार निभाया है, जिसका नाम होशियार सिंह है। अपने इस किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है और हरियाणवी बोली भी उनपर खूब जच रही है।
