बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक रिपोर्टर को खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में ‘जुग-जुग जियो’ के ट्रेलर लॉन्च की पीसी का है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने कियारा आडवाणी का जिक्र करते हुए अनिल कपूर से पूछा कि क्या उन्होंने वरुण और कियारा को एक अच्छी शादी के टिप्स शेयर किए हैं। रिपोर्टर ने कहा- आप पुराने खिलाड़ी है, वरुण ने हाल ही में शादी की है… कियारा भी एक-दो साल में शादी करेंगी। तो आपने कोई टिप्स दी उन्हें?

वरुण ने किया कियारा का बचाव: इस सवाल पर वरुण झल्ला गए। उन्होंने माइक ली और रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा,”तेरे मां-बाप गए थे रिश्ता लेकर? रिपोर्टर ने वरुण को जवाब देते हुए कहा,”नहीं।” इसपर वरुण ने कहा,”तो फिर तुझे कैसे पता कि शादी करने वाली हैं?”

कियारा ने भी दिया जवाब: जिसके बाद रिपोर्टर ने कियारा से सवाल किया कि फिल्म में जो उनके साथी कलाकार हैं, वो शादीशुदा और अपनी लाइफ में सेटल हैं। तो अब उनके क्या प्लान हैं? कियारा ने कहा,”मैं भी वेल-सेटल्ड हूं, काम कर रही हूं, कमा रही हूं, खुश हूं।”

बता दें फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर भी वहां मौजूद थे। जब उनसे आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2 जैसी रीजनल फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हम बहुत गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम हिंदुस्तानी सिनेमा का हिस्सा हैं। आरआरआर, पुष्पा और केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल दिखाया है, ये भी हिंदी सिनेमा है और हमें इस पर गर्व है। साउथ की ये फिल्में हमारे सिनेमा को अलग स्तर पर लेकर गई हैं। प्रशांत नील सर, राजामौली साहब और सुकुमार ने साबित कर दिया है कि हम बहुत आगे जा सकते हैं।”

बता दें कि फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन तले बनी फिल्म है। जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। जो फैमिली एंटरटेनर के साथ-साथ इमोशनल भी है। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर हैं। फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर पति-पत्नी बने हैं, जो वरुण के माता-पिता दिखाये गए है। कियारा वरुण की पत्नी हैं और दोनों का रिश्ता खट्टा-मीठा दिखाया गया है।

इसी के साथ अनिल कपूर इस फिल्म में जरा रोमांटिक दिखाये गए हैं, जिनका अफेयर चल रहा है। जिसके बाद नीतू उनसे तलाक लेना चाहती हैं। फिल्म के ट्रेलर से फिल्म इमोशन और लव का मिला जुला कॉम्बिनेशन लग रही है। फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज हो रही है।