Varun Dhawan Daughter Face Revealed: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल बी टाउन के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी आती है। इस कपल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी कर ली। दोनों की शादी में परिवार के कुछ लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने जून, 2024 में अपने पहले बच्चे बेबी गर्ल का स्वागत किया और इस बात की जानकारी फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
वरुण धवन और नताशा ने अपनी लाड़ली का नाम लारा रखा। ऐसे में फैंस ‘बेबी जॉन’ की बेटी को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, एक्टर कई बार अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर कर उसकी झलक फैंस को दिखा चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी नन्ही परी का चेहरा नहीं रिवील किया। वहीं, अब लारा की पहली तस्वीर सामने आ गई है और उसकी क्यूटनेस देखने के बाद फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।
OTT Adda: ‘फतेह’ से पहले ओटीटी पर निपटा लें साइबर क्राइम पर बनी ये 5 फिल्में, दिल दहला देगी कहानी
पैपराजी कैमरा में कैद हुईं लारा
एक्टर हाल ही में अपनी वाइफ नताशा और बेटी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने बाहर जा रहे थे, तो पैपराजी ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया। इस दौरान एक्टर की वाइफ अपनी लाड़ली को गोद में लिए हुए नजर आईं। उन्होंने कुछ समय तक तो अपनी बेटी का चेहरा छिपा रखा था, लेकिन फिर अचानक लारा का फेस कैमरा में आ गया और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
लारा की फोटो वायरल होने के बाद फैंस अब इस पर अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि नताशा पर गई है। दूसरे यूजर ने लिखा कि स्वीट प्रिंसेस। एक अन्य ने लिखा कि वरुण धवण की प्यारी बेटी। वहीं, कुछ लोगों ने पैपराजी को इस तरह तस्वीर लेने पर डांट भी लगाई। किसी ने लिखा कि उन्हें बिना परमिशन के ऐसा नहीं करना चाहिए था। तो किसी ने लिखा कि ये गलत है।
बेबी जॉन में दिखाई दिए वरुण
बता दें कि अभिनेता वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘बेबी जॉन’ में दिखाई दे रहे हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी फिलहाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। वहीं, अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने शेयर किया था कि उनकी बेटी लारा, आलिया भट्ट की बेटी राहा से मिल चुकी है। एक्टर की मूवी हिट हुई या फ्लॉप यहां पढ़ें पूरी खबर।