Varisu Hindi Trailer Out: थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और ‘रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की फिल्म वारिसु का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। विजय इससे पहले ‘बीस्ट’ में नजर आए थे जिसे फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब थलापति विजय एक और एक्शन फिल्म के साथ वापस आ गए हैं। यह एक फैमिली ड्रामा है जिसमें रश्मिका मंदाना, विजय की प्रेमिका के रोल में हैं। लव एंगल के अलावा भी कोई एंगल उनका होता है फिल्म में इसमें हमें डाउट है क्योंकि ट्रेलर देखकर तो यही लग रहा है कि वो सिर्फ कहानी में लव एंगल जोड़ने के लिए हैं।

वारिसु की कहानी

वारिसु की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिनका एक बड़ा बिजनेस है और परिवार में तीन बेटे हैं, दो बड़े बेटे हैं जो जिम्मेदार हैं और बिजनेस का काम देख रहे हैं वहीं छोटा बेटा यानी कि विजय मनमौजी है, जो बिजनेस में हाथ न बंटाकर मस्ती करता है।

मगर जब फिल्म का विलेन बिजनेस तबाह करने की कोशिश करता है तो विजय कैसे अपनी फैमिली के लिए खड़ा होता है यही इस ट्रेलर में दिखाया गया है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में एक्शन, धोखा और इमोशन भी देखने को मिलेगा। इन सबके बीच रश्मिका और विजय का रोमांस फैंस को देखने को मिलेगा।

यहां देखिए ‘वारिसु’ का हिंदी ट्रेलर

‘वारिसु’ का निर्देशन Vamshi Paidipally ने किया है। जिन्होंने ‘महर्षि’ फिल्म बनाई थी। पुष्पा की शानदार सफलता के बाद, गोल्डमाइन्स मास एंटरटेनर ‘वारिसु’ लेकर आया है। यह फिल्म 13 जनवरी को हिंदी में रिलीज होगी।