‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस की मौत कार एक्सीडेंट में हुई। वह अपने मंगेतर जय गांधी के साथ कुल्लू गई थीं, जहां उनकी कार खाई में गिर गई। उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि वैभवी ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। अब उनके भाई और मंगेतर ने इस बात को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वैभवी की मौत हार्ट अटैक से हुई है और दुर्घटना के वक्त उन्होंने सीट बेल्ट पहनी थी।

वैभवी के मंगेतर ने की पुष्टि

एक पब्लिकेशन से बात करते हुए जय गांधी ने बताया कि न तो उनकी गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और दोनों ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी। उन्होंने कहा,”एक धारणा है कि आप रोड ट्रिप पर स्पीड तेज रखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमारी कार रुकी हुई थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी। मैं ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि यह मत समझिए कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी या तेज गति से गाड़ी चला रहे थे।”

वैभवी के भाई अंकित ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि बहन की मौत की खबर ने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था। जब वैभवी के साथ ये हादसा हुआ था सबसे पहले इसकी जानकारी अंकित को ही मिली थी। अंकित ने बताया कि 23 मई को हिमाचल पुलिस ने उन्हें वैभवी की मौत की जानकारी देने के लिए कॉल किया था।

उन्होंने कहा कि वह ‘सुन्न’ थे और इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी साझा की। अंकित ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि एक भारी वाहन ने वैभवी की कार के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी थी, जिससे वह खाई में जा गिरी। इस दौरान वैभवी कार से बाहर गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

सीट बेल्ट न पहनने वाली बात पर भी अंकित ने बताया कि ये बात झूठी है। वैभवी ने घटना के वक्त सीट बेल्ट पहनी थी और ये बात उनके शरीर पर मिले निशानों से साफ होती है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अंकित ने बताया कि जय उस वक्त भी कार में ही फंसे हुए थे और किसी तरह विंड शील्ड तोड़कर लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

लिवर और फेफड़े फट चुके थे, हार्ट अटैक से हुई मौत

वैभवी के शरीर में आई चोट के बारे में अंकित ने बताया कि एक्ट्रेस की पसलियों में चोट लगी थी और उसके फेफड़े और लीवर फट गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। एक्ट्रेस के भाई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ कि शव पर ऐसे निशान मिले हैं, जो सीट बेल्ट पहनने के कारण पड़ सकते हैं।