scorecardresearch

IIFA अवॉर्ड फंक्शन में सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड ने विकी कौशल को रोका, भाईजान ने भी दिखाया एटीट्यूड

IIFA अवॉर्ड फंक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर नेटिजन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Salman Khan, Vicky Kaushal, IIFA 2023
सलमान खान और विकी कौशल की तस्वीरें (फोटो-ट्विटर)

IIFA 2023, अबू धाबी के यस द्वीप में हो रहा है। इस बिग इवेंट के लिए बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे पहुंचे। विकी कौशल ने अभिषेक बच्चन के साथ इस इवेंट को होस्ट किया। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे थे। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विकी उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सलमान की सिक्योरिटी में तैनात लोगों ने उन्हें रोक लिया। इसी के साथ वीडियो में सलमान खान भी विकी को इग्नोर करते दिख रहे हैं।

इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विकी कौशल को एक फैन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है, तभी सलमान दूसरी तरफ से अपनी सुरक्षा से घिरे हुए आते हैं और इतने में ही सलमान के बॉडीगार्ड उन्हें पीछे की ओर धकेलने लगते हैं। इतना ही नहीं विकी, सलमान से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन खान उनपर खास ध्यान न देते हुए आगे की ओर बढ़ जाते हैं और उनके बॉडीगार्ड विकी को रोकने की कोशिश करते दिखते हैं। इस वीडियो ने नेटिजन्स को हैरान कर दिया है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

सलमान और विकी का ये वीडियो देख फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। किसी का कहना है कि जब टाइगर आता है तो सबको रास्ता साफ कर देना चाहिए। वहीं कुछ ने सलमान के बर्ताव को गलत बताया है। सत्या नाम के यूजर ने लिखा,”ये बहुत गलत है। विकी सबको इज्जत देते हैं, चाहे अनिल कपूर हो, आमिर खान हो या कोई पुराना एक्टर हो। विकी सभी को सर कहकर बात करते हैं।”

आयुष्मान खुराना के साथ भी हुआ था ऐसा

विकी के इस वीडियो के साथ आयुष्मान खुराना का एक वीडियो भी वायरल होने लगा है। जिसमें आयुष्मान किसी फैन के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और पीछे से सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ आते हैं। इसके साथ आयुष्मान को भी वहां से पीछे हटा दिया जाता है।

आपको बता दें कि इस इवेंट में सलमान खान को मूंछ वाले नए लुक में देखा गया। इनके अलावा इस इवेंट में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, फराह खान, सुनिधि चौहान, राजकुमार राव, बादशाह और रकुल प्रीत सिंह भी इस इवेंट में नजर आए।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-05-2023 at 13:03 IST
अपडेट