बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। फेमिना मिस इंडिया में उनका कॉम्पिटिशन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से रहा था। मिस यूनिवर्स बनने से पहले एक्ट्रेस ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था। वो इस इवेंट में ऐश्वर्या से डर रही थीं क्योंकि एक्ट्रेस इस कॉम्पिटिशन सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं। मॉडलिंग करियर की वजह से वहां मौजूद जजिस भी एक्ट्रेस को नाम से जानते थे। ऐसे में ऐश्वर्या को हराना मायने रखता है। सुष्मिता ने इस जीत के बाद इंटरव्यू में बताया था कि वो इस जीत की हकदार खुद को क्यों मानती हैं?
मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या राय भले ही एक मजबूत कंटेस्टेंट रहीं मगर बाजी सुष्मिता सेन मार गई थीं। साल 1994 में उन्होंने क्राउन को अपने सिर पर सजाया था। ऐसे में एक्ट्रेस ने करण जौहर को दिए इंटरव्यू में इस पर बात की थी और बताया था कि वो ऐश्वर्या राय के सामने वो इस क्राउन को जीतने की हकदार क्यों मानती हैं?
सुष्मिता सेन ने दिया था ये जवाब
दरअसल, साल 2005में सुष्मिता सेन ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शिरकत की थी। इस दौरान करण ने उनसे सवाल किया था कि क्या वह मानती हैं कि वह उस शाम मिस इंडिया का खिताब जीतने की हकदार थीं? इस पर एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया और कहा कि ‘बिल्कुल।’ इसके बाद करण फिर से दोनों एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तुलना कर सवाल करते हैं तो इस पर सुष्मिता ने जवाब दिया था कि ‘वो अपनी तुलना ऐश्वर्या के प्रदर्शन से नहीं करती हैं। उनका खुद को लेकर मानना है कि वो मंच पर शानदार थीं और उन्हें दो चीजो में विश्वास था। एक, उस रात एक्ट्रेस सबसे अच्छी थीं और इसलिए जीतने की हकदार थीं। इसलिए नहीं की वो किसी और से बेहतर थीं।’
किस्मत पर भरोसा करती हैं सुष्मिता सेन
सुष्मिता ऐसा इसलिए मानती हैं क्योंकि वो इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस को सर्वश्रेष्ठ मानती हैं। वहीं दूसरा, सुष्मिता सेन के लगता है कि वो खुद को उस रात सबसे भाग्यशाली मानती हैं। क्योंकि एक कॉम्पिटिशन में केवल एक इंसान की मेहनत नहीं होती है। इसमें उनसे ज्यादा मेहनत करने वाली 20-30 लड़कियां भी रही हैं, जिन्होंने उस रात इसमें भागीदारी निभाई। इसलिए एक्ट्रेस इवेंट की रात को अपनी किस्मत को अच्छा मानती हैं।
ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच था टफ कॉम्पिटिशन
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय की परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन थी कि दोनों के बीच जजेस को ये तय कर पाना मुश्किल हो गया था कि किसे विजेता बनाया जाए। इनके बीच का कॉम्पिटिशन टाई हो गया था। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस से अलग-अलग सवाल किए गए। इस दौरान सुष्मिता बाजी मार गईं। उनसे सवास किया गया कि ‘आपको भारत के कपड़ों से जुड़ी विरासत के बारे में क्या पता है? यह कितनी पुरानी है और आपको पर्सनली किस तरह के कपड़े पहनना पसंद हैं?’ इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘ये विरासत महात्मा गांधी के खादी से शुरू हुई है। तब से लेकर अब तक भले ही कपड़ों में काफी बदलाव आए हों, लेकिन मुझे लगता है कि इंडियन टेक्सटाइल हेरिटेज का आधार वहीं से शुरू हुआ है।’ उनके जवाब ने जजेस का दिल जीत लिया और वो मिस इंडिया बन गईं।