उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है और सरकार बनती है तो सीएम योगी ही बनेंगे। चुनाव को देखते हुए बीजेपी के अन्य नेता भी यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य जनता के बीच पहुंचते हैं और अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन सामने से लोग उनसे बिजली और टूटी सड़कों की शिकायत करने लगते हैं। ये शिकायत सुनकर केशव प्रसाद मौर्य लोगों को दिलासा देने लगते हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोग उनसे रोजगार की भी बात कहने लगते हैं, लेकिन वह बार-बार उन्हें समझाने का प्रयास करते हैं कि अगर वह दोबारा सत्ता में आते हैं तो उनकी बातों को माना जाएगा।

केशव प्रसाद मौर्य का ये वीडियो पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘वोट मांगने गए, स्टूल मंत्री की दुर्गति। नज़र चुराते, बगलें झांकते, खिसियाते, मिमियाते। आधे गाड़ी के अंदर,आधे बाहर।’ इसके अलावा अन्य लोगों की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है। रीत नाम के यूजर लिखते हैं, ‘अबकी बार ईवीएम पर भरोसा है।’ यूजर जंग बहादुर ने लिखा, ‘आपकी वजह से ओबीसी समाज का अपमान हो रहा है। इसलिए आपको कभी वोट नहीं दिया जाएगा। जब सारा पैसा प्रचार पर खर्च करोगे तो जनता को क्या मिलेगा?’

यूजर मनु आनंद राज ने लिखा, ‘मौर्य जी आधे अंदर और आधे बाहर इसलिए हैं क्योंकि समय का कुछ नहीं पता कि कौन कब कहां बाहर और अंदर कर दे।’ जय सिंह यादव नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ये अभी शुरुआत है, जनता बीजेपी से विकास का पूरा हिसाब-किताब लेने के लिए तैयार बैठी है।’ बलदेव नाम के यूजर लिखते हैं, ‘बीजेपी को हटाना है और देश को बचाना है। इस बार यूपी की जनता किसी कीमत पर बीजेपी को वोट नहीं देगी।’

यूजर गुरप्रीत सिंह सैनी लिखते हैं, ‘ये सभी लोग ऐसे ही फंसे हुए हैं। काल चक्र ही ऐसा है कि इन्हें कुछ पता नहीं चल रहा कि अगले चुनाव में आधे अंदर होंगे या आधे बाहर। यूपी की जनता कुछ दिनों में इन्हें पूरा ही बाहर कर देगी।’ यूजर बिंदू यादव लिखती हैं, ‘जनता आईना दिखा रही है कि कितना दूरबीन वाला विकास हुआ है।’