अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी खुद को सत्ता का मज़बूत दावेदार बता रही है। पार्टी योगी सरकार पर कोविड के मुद्दे को लेकर खूब हमले करती आई है। प्रदेश में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव की पार्टी योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करती रही है। हाल ही में अखिलेश यादव ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की एक तस्वीर शेयर कर कहा था कि बीजेपी शासन में दुशासन की कमी नहीं। सपा नेता अनुराग भदौरिया ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की राजनीति बस हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान पर टिकी है।
सपा नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा की राजनीति कुल जमा पहचान हिंदू मुसलमान, हर बात पर पाकिस्तान। इस बार बीजेपी को जनता पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर का टिकट देगी और यूपी से भगा देगी।’ सपा नेता ने अपने ट्वीट में ‘भाजपा जा रही है’ और ‘अखिलेश आ रहे हैं’ का हैश टैग भी इस्तेमाल किया है।
सपा नेता के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अनिल श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अखिलेश यादव तो 2017 में कांग्रेस के साथ 300+ सीट जीतने का दावा कर रहे थे फिर 2019 में बुआजी को PM बनाए दे रहे थे। अब फिर वही दावा – अखिलेश आ रहे हैं, कोई नया जोक सुनाओ न।’
भाजपा की राजनीति कुल जमा पहचान
हिंदू मुसलमान, हर बात पे पाकिस्तान ।इस बार बीजेपी को जनता इन्हें पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर का टिकट देगी और यूपी से भगा देगी।।#भाजपा_जा_रही_है #अखिलेश_आ_रहे_है
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) July 17, 2021
अजय यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जन जागरण की जरूरत है।’ संजय नाम के एक यूजर ने सपा नेता को जवाब दिया, ‘बीजेपी की जीत के लिए 2022 में कोई उम्मीद नहीं है।’ यादव नाम के एक यूजर ने तंज़ के अंदाज़ में लिखा, ‘बीजेपी को पाकिस्तान से बहुत प्रेम है।’
जय भारत नाम के ट्विटर अकाउंट से सपा नेता को जवाब दिया गया, ‘आतंकवादियों को जेल से रिहा करने वाले, गुंडो को संरक्षण देने वाले, गुंडो पर योगी सरकार द्वारा की जा रही सख्ती का विरोध करने वाले, लड़को से ग़लती हो जाती है का नारा बुलंद करने वाले गब्बर सिंह के चहेते घड़ियाली आंसू बहाते अच्छे नहीं लगते हैं।’
