हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर डेविड धवन ने ओटीटी के एक्टर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक ओटीटी पर जो एक्टर्स अच्छा काम कर रहे हैं वो थिएटर में अपना टैलेंट नहीं दिखा सकते, वह ऐसा करने से डरते हैं। अरबाज खान के साथ उनके पॉडकास्ट में डेविड धवन ने ओटीटी एक्टर्स पर कटाक्ष किया।
डेविड ने इन एक्टर्स के टैलेंट को चुनौती देते हुए कहा, “ओटीटी कोई भी कर सकता है। थिएटर में आओ ना अपनी औकात दिखाओ तो पता चले। ये डरते हैं, ये थिएटर फिल्म नहीं करेंगे। तारीफ वही होती है जो थिएटर से होती है। वो मीडिया से डरते हैं। मुझे वह तालियां और उत्साह याद है जो हमारी फिल्मों के डायलॉग से सिनेमाघरों में मिलती थी। अब ऐसा कुछ नहीं है।”
डेविड धवन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ओटीटी लवर्स ने डेविड के बयान को गलत बताते हुए कहा है कि वो ओटीटी एक्टर्स को कम नहीं समझ सकते। इसके साथ ही लोग उनके बेटे वरुण धवन का जिक्र करते हुए भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि डेविड धवन की पिछली फिल्म ‘कूली नंबर 1’, जिसमें उनके बेटे वरुण धवन और सारा अली खान थीं, वो भी कोविड-19 के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा वरुण की फिल्म फ्लॉप होने को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि इनके बेटे की फिल्म न थिएटर में चल रही और न ही ओटीटी पर और ये औकात की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “डेविड ने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दी हैं, इनके मुंह से औकात शब्द अच्छा नहीं लग रहा।” एक यूजर ने लिखा कि क्या ये अपने बेटे के बारे में भी इस तरह की बात बोल सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड धवन की अगली फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में कथित तौर पर वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और श्री लीला लीड रोल में हैं।