Urvashi Rautela Uttrakhand temple Controversy: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने मंदिर वाले बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने नाम का मंदिर होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड के बंद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम का एक मंदिर है, जहां पर लोग पूजा अर्चना करते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। बढ़ते मंदिर के विवाद को देखते हुए एक्ट्रेस ने यू-टर्न लिया और इस मामले पर चुप्पी चोड़ी है। उन्होंने सफाई देते हुए सारा दोष लोगों का दिया कि लोग सही से सुनते नहीं हैं।

दरअसल, बढ़ते हुए मंदिर विवाद को देखते हुए उर्वशी रौतेला अपने बयान से पलट गईं। उनकी टीम की ओर से बीते दिन ही एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया। इसमें एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने बयान में ये नहीं कहा था कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। बल्कि अभिनेत्री ने दावा किया कि उन्होंने उनके नाम पर मंदिर होने की बात कही थी। स्टेटमेंट में गया कि उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर ना कि उनका मंदिर है। लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं। टीम की ओर से लोगों का दोष देते हुए कहा गया कि सिर्फ उर्वशी या मंदिर सुनकर लोगों ने मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं।

उर्वशी रौतेला की टीम ने अपने स्टेटमेंट में बोलने से पहले वीडियो को ठीक से सनने के लिए कहा। एक्ट्रेस की टीम की ओर से कहा गया कि किसी के भी खिलाफ बेबुनियादी आरोप या अपमानजनक कमेंट करने से पहले फैक्ट्स की पूरी तरह से जांच कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए। ताकि सभी के अधिकारों को सुरक्षित रखा जा सके।

विवादों के बाद मां ने भी दी थी सफाई

उर्वशी रौतेला के मंदिर विवाद को लेकर अभिनेत्री की मां मीरा ने भी मामले पर सफाई दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंदिर की फोटो शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर लिखी थी, ‘उर्वशी रौतेला ने बोला कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है, ना कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। अब लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहीं हैं, सिर्फ ‘उर्वशी’ सुनकर या ‘मंदिर’ सुनकर उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ढंग से सुनें और तब बोलें। उर्वशी ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘दमदमी माई’ बना करके उनकी पूजा की गई थी। उसका News आर्टिकल भी है। “जिन लोगों ने उर्वशी रौतेला के बयान पर ऊल-जुलूल बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। यह आवश्यक है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जाँच हो। समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ के साथ पेश आना चाहिए। ताकि सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके।’

क्या बोलीं थी उर्वशी रौतेला?

अब अगर उर्वशी रौतेला के मंदिर विवाद के बारे में बात की जाए तो हाल ही में एक्ट्रेस सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए उत्तराखंड में अपने नाम का मंदिर होने का दावा किया था और कहा था कि वो चाहती हैं कि ऐसा ही कुछ साउथ में भी हो क्योंकि अब वो वहां पर काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का एक मंदिर है। आप बद्रीनाथ के मंदिर जाएंगे तो उसके ठीक बगल में मेरे नाम का मंदिर है।’ जब एंकर ने शॉकिंग होकर बार-बार एक ही सवाल किया कि सच में ऐसा है? लोग उनकी पूजा करते हैं कि नौकरी लग जाए, गर्लफ्रेंड के लिए पूजा करते हैं? इन सब पर अभिनेत्री ने हां में जवाब दिया था और दावा किया कि ऐसा ही है। उनके इस दावे के बाद लोगों ने उनको आड़े हाथों ले लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे।

‘मेरे नाम का मंदिर है’, क्या है उर्वशी रौतेला के दावे का सच? मां ने ट्रोल्स की लगाई क्लास, कहा- ‘दमदमी माई बना करके…’