16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए चाकू से हुए हमले पर उर्वशी रौतेला ने जो रिएक्शन दिया था उसे लेकर वो खूब ट्रोल हुई थीं। उर्वशी से एक इंटरव्यू के दौरान सैफ के साथ हुई घटना के बारे में पूछा गया था, जिसके बारे में बात करते हुए उर्वशी ने अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की बॉक्स ऑफिस सक्सेस की बात की थी, साथ ही अपनी महंगी वॉच और रिंग फ्लॉन्ट की थी। हालांकि ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी थी। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग को लेकर बयान दिया है।

Entertainment News Live Updates

इंटरनेट पर लोग उर्वशी को ब्यूटी विदाउट ब्रेन बता रहे हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ खास बातचीत में जब उर्वशी से पूछा गया कि उन्हें ब्यूटी विदाउट ब्रेन कहने वालों को वो क्या कहना चाहेंगी? इस पर उर्वशी ने कहा,”बात ये है कि… यहां तक कि हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मेरे सबसे पसंदीदा सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को भी लोग नहीं बख्शते। तो, आप ही बताइये, इस बारे में क्या किया जा सकता है?”

फिर ट्रोल हुईं उर्वशी

अब उर्वशी ने अपनी ट्रोलिंग पर जो बयान दिया, इसे लेकर भी वो ट्रोल हो गई हैं। लोगों का कहना है कि वो अपनी तुलना पीएम मोदी से कर रही हैं। इसके साथ ही शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस को भी उनकी तुलना बॉलीवुड के खान से करना पसंद नहीं आ रहा है।

सैफ मामले में क्या बोली थीं उर्वशी रौतेला?

दरअसल एक इंटरव्यू में उर्वशी से सैफ को लेकर पूछा गया कि उनके घर में चोर घुसा, उनके चाकू भी लगा तो उन्होंने कहा, “हां, मैंने अभी पढ़ा कि वो ठीक हो गए हैं। लेकिन ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं, कितना देखभाल करना पड़ता है। अब आप खुद ही सोचिए,’डाकू महाराज’ की सक्सेस, अभी फिल्म ने 105 करोड़ पार कर दिए हैं। अब ये देखिए ‘डाकू महाराज’ की सक्सेस के बाद मेरी मदर ने ये डायमंड स्टडेड रोलेक्स वॉच मुझे गिफ्ट करी। ये मैंने हाथ में पहनी है छोटी सी मिनी वॉच गिफ्ट करी…” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…