उर्मिला मातोंडकर अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। एक दौर में उर्मिला अपने फैंस के दिलों पर राज करती थीं। उर्मिला ने ‘छम्मा छम्मा’ गाने से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी और आज भी लोग उनके डांस के दीवाने हैं। लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि इस गाने के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसका खुलासा उर्मिला ने हाल ही में किया।

पिंकविला के साथ हुए इंटरव्यू में उर्मिला ने ‘छम्मा छम्मा’ गाना से जुड़ी कुछ बातें शेयर की और बताया की गाने के शूट के दौरान उन्होंने काफी भारी ज्वेलरी पहनी हुई थी।तो फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें ज्वेलरी कम करना का ऑप्शन भी दिया और कहा कि इतनी भारी ज्वेलरी से आपको परेशानी हो सकती है,लेकिन उर्मिला मना कर दिया।उर्मिला ने बताया कि गाने में उनका रोल एक बंजारन का था,तो अपने रोल को बखूबी निभाने के लिए उन्होंने हेवी ज्वेलरी पहनना का ही निर्णय लिया।

पहने थे 15 किलो के गहने: उर्मिला ने बताया कि इस गाने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी। फिल्म में उनका कोई रोल नहीं था लेकिन जब वो गाने का पहला शूट करवा रहीं थी तो उस समय राजकुमार संतोषी ने कहा था कि ‘उर्मिला, आपने बहुत हेवी ज्वेलरी पहनी हुई है और आपको बहुत डांस भी करना है।’ जिसपर उर्मिला ने कहा कि अगर उन्होंने ज्वेलरी कम कर दी फिर मजा ही चला जाएगा।

राजकुमार संतोषी की सलाह न मानना पड़ गया महंगा: उर्मिला ने कहा कि राजकुमार के मना करने पर भी उन्होंने 15 किलो के गहने पहले और उनका लहंगा भी 5 किलो का था। उर्मिला ने राजकुमार संतोषी की बातों को इतना सीरियस नहीं लिया लेकिन उन्हें क्या पता था की इतनी हेवी ज्वेलरी पहनना उनके लिए भारी पड़ जाएगा। दरअसल शूटिंग के दौरान ज्यादा हेवी झुमके पहनने से उर्मिला के कान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था।

बात अगर उर्मिला के फिल्मी करियर की जाए तो उर्मिला मातोंडकर ने 1980 में बॉलीवुड में कदम रखा था। वह अपने समय के फेमस अभिनेत्रियों में से एक थी उर्मिला को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है। बता दें की उर्मिला ने ‘कुंवारा’ , ‘मस्त’, ‘कानून’ जैसी हिट फिल्में भी की हैं लेकिन अब उर्मिला ने फिल्मों से दूरी बना ली है और वह अब राजनीति में अपना हाथ आजमा रहीं हैं।