टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोरेगांव पुलिस ने उस आरोपी पर आईपीसी की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 354 (डी) (पीछा करना), 509, 506 (आपराधिक धमकी) लगाई है। इसके साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत दर्ज एक एफआईआर के तहत नवीन गिरी नाम के इस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीन नाम के इस आरोपी को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। नवीन को अरेस्ट करने के के लिए मुंबई पुलिस के 3 सदस्यों की टीम पटना गई थी, स्थानीय पुलिस की मदद से पटना जंक्शन के एक होटल से आरोपी को धर दबोचा।
दरअसल उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी थी कि उसे एक युवक धमकी दे रहा है, उर्फी ने बताया कि उनका एक पुराना ब्रोकर है जो उन्हें धमकी भरे कॉल करता है और अश्लील मैसेज करता है। इसके बाद उर्फी ने कॉल रिकॉर्ड के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और अब आरोपी गिरफ्तार हो गया है।