टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपनी अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। बोरी से लेकर पन्नी और पत्ता-अखबार तक की ड्रेस पहनकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी अब अपने किसी लेटेस्ट फैशन और वीडियो को लेकर चर्चा में नहीं हैं बल्कि इस बार वो अपने एक बयान की वजह से हैडलाइन्स में हैं। उन्होंने फिल्म ‘पंचकृति’ पर निशाना साधा है साथ ही ये भी दावा किया है कि इसे कोई देखने नहीं जाएगा। इसके बाद उन्होंने इस पर सफाई भी दी है।

उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से ट्रोल्स और ‘पंचकृति’ के मेकर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो जारी किया गया। इसे देखने के बाद एक्ट्रेस ने लिखा, ‘देश की पहचान अर्बन इंडिया से है। रूरल इंडिया से नहीं। ग्रामीण भारत पर मूवी बनाकर और दर्शकों में टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल, स्मार्टवॉच दे कर क्या फायदा? कोई नहीं देखेगा ‘पंचकृति’। मैं लिखकर देती हूं।’ अब एक्ट्रेस के इसी ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है। उन्हें जहां लोग ट्रोल कर रहे हैं और भला-बुरा कह रहे हैं। इसी पर उनसे जब फिल्म के प्रोड्यूसर ने बात की तो उन्हें सफाई भी देनी पड़ी है।

उर्फी जावेद ने दी सफाई

फिल्म ‘पंचकृति’ पर निशाना साधने के बाद उर्फी जावेद ने इस पर सफाई भी दी है। उन्होंने अपने उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘ये ट्वीट और कैप्शन मेरे पास फिल्म के प्रोड्यूसर द्वारा भेजा गया। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैं तो बस अपने उस दोस्त की मदद कर रही थी, जो इसे प्रमोट कर रहा था। इसे अपलोड करते समय मैंने कैप्शन को चैक नहीं किया था।’

लोग कर रहे उर्फी को ट्रोल

उर्फी के रूरल को इंडिया पहचान ना बताने की वजह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है। लोग उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक ने लिखा, ‘तुम्हारे पास हमारे कल्चर और देश के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है।’ दूसरे ने लिखा, ‘रूरल भारत सम्मान का पात्र है। क्योंकि ये हमारे देश की आधारशिला है।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘रूरल इंडिया इज रियल इंडिया।’ इसी तरह से लोग उन्हें सुनाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।