टीवी शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया क्वीन हैं। वो अपनी किसी ना किसी पोस्ट और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। अपने कपड़ों की वजह से कई बार उन्हें ट्रोल्स तक का सामना करना पड़ता है। वो अपने फैशन की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों के चलते भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने पिता के अब्यूसिव व्यवहार के बारे में खुलासा किया है और कहा कि वो उन्हें टॉर्चर किया करते थे। वो 17 साल की उम्र में घर से भी भाग गई थीं। उन पर ‘एडल्ट स्टार’ तक का दाग लग चुका है।

खबरों की मानें तो उर्फी जावेद ने अपने बचपन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बचपन से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में जिक्र किया है कि जानने के बाद किसी के भी होश उड़ जाएंगे। खबरों में एक्ट्रेस के हवाले से कहा जा रहा है कि जब वो महज 15 साल की थीं तो किसी ने उनकी फोटो को एडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद उन्हें परिवारवालों और रिश्तेदारों के ताने और पिता की पिटाई तक झेलनी पड़ी थी।

पिता ने बता दिया ‘एडल्ट स्टार’

एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक ट्यूब टॉप पहनकर फोटो लगाई थी और किसी ने उनकी इस तस्वीर को डाउनलोड करके बिना एडिट किए ही एडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया था। कुछ समय के बाद उन्हें इस बारे में पता चला था। उस समय वो कुछ नहीं कर सकती थीं। लेकिन बाद में उनके घरवालों को ये बात चली। उस समय उनके पिता ने उनका पक्ष नहीं बल्कि भला बुरा कहा। यहां तक कि अपनी बेटी को एडल्ट स्टार तक कह दिया और उर्फी की खूब पिटाई की थी। पिता ने उनके रिश्तेदारों को भी इस बारे में बता दिया तो किसी ने भी उनका सपोर्ट नहीं किया बल्कि सभी सिम्पैथी लेने में लगे थे। उन्हें ही सबने दोषी ठहराया।

दो साल तक सहा दर्द

उर्फी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि उन्होंने दो सालों तक ये सारे दर्द झेले। जब ये सब उनके बर्दाश्त से बाहर हो गया तो वो 17 साल की उम्र में घर से भाग गईं। मामला यहीं नहीं खत्म होता है। उर्फी और खुलासे करते हुए बताती हैं कि लखनऊ में वो क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थीं। लड़कियों को ऐसे कपड़े पहनने की परमिशन नहीं थी। उनके पिता तब तक पिटते रहते थे जब तक वो अपने होश नहीं खो देती थीं। उन्हें सुसाइड तक के ख्याल आते थे। एक्ट्रेस के पिता उन्हें गंदी गालियां तक देते थे। वो उन्हें काफी टॉर्चर किया करते थे।

कॉल सेंटर में की जॉब

17 साल की उम्र में उर्फी घर से भागने के बाद दिल्ली आ गई थीं। यहां आने के बाद उन्होंने कॉल सेंटर तक में काम किया। इसी बीच उनके पिता ने घरवालों तक को छोड़ दिया था। फिर परिवारवालों का पेट पालने की जिम्मेदारी उन पर आ गई तो उन्होंने मुंबई का रुख किया और वहां डेली शॉप में छोटे मोटे रोल किए। उर्फी को बचपन से ही फैशन काफी पसंद था। एक्ट्रेस को बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहां से उनकी किस्मत चमक उठी। आज वो मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हैं।