उर्फी जावेद अपने स्टाइलिश, ग्लैमरस और यूनिक लुक को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। बिग-बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस आए दिन अपने बोल्ड अवतार और ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहतीं हैं। वह अक्सर अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए बोल्ड और रिवीलिंग लुक देती रहतीं हैं।

वो कभी कांच की ड्रेस बनाती हैं तो कभी प्लास्टिक, कभी फूल, कभी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनतीं हैं। लेकिन इस उर्फी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। उर्फी ने इस बार जो किया वह पहले देखना तो क्या शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट अवतार फैंस के सामने पेश किया है।

उर्फी ने बनाई बोरी से ड्रेस: उर्फी एक बार फिर कपड़ों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया सेंसशन बन चुकीं उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक बार फिर अपनी हुनर दिखाया है। उन्होंने एक बोरी से ड्रेस तैयार कर सभी को चौका दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद की ओर एक बोरी उड़ते हुए आती है। जिसे देखकर पहले तो वह कुछ सोचती हैं और बाद में बोरी को काट कर उससे क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना डालती हैं। बता दें उर्फी ने यह ड्रेस मात्र 10 मिनट में बनाई है।

जमकर तारिफ कर रहे हैं फैंस: जहां उर्फी अक्सर अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहतीं हैं। लेकिन इस बार उनके फैंस को उर्फी का यह अवतार काफी पसंद आ रहा है। फैंस उर्फी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रवि नाम के यूजर लिखते हैं,’अमेजिंग ड्रेस उर्फी’, तो शेखर लिखते हैं’ये ड्रेस खूबसूरत है’। इसके इलावा लोग उर्फी को फायर वाली इमोजी भेज रहे हैं।

लखनऊ की रहने वाली हैं उर्फी: आपको बता दें उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं। उर्फी ने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और मुंबई आ गईं थीं। उन्होंने साल 2016 में टीवी डेब्यू किया था। उर्फी जावेद पंजाबी इंडस्ट्री में अवसर तलाश रही हैं। उर्फी ने ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ आदि में अभिनय किया है।