उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। कभी जंजीर से टॉप बनाकर, कभी प्लास्टिक से पैंट बनाकर, कभी शरीर पर स्टीकर चिपकाकर तो कभी हाथों से अंगों को ढककर उर्फी ने खूब सुर्खियां बंटोरी हैं। लेकिन अब जो उर्फी ने पहना है वह काफी क्यूट है। दरअसल उर्फी ने छोटे-छोटे सॉफ्ट टॉयज से बना ब्लेजर पहना है। उर्फी का ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। नेहा धूपिया ने भी उर्फी के कपड़ों को लेकर कमेंट किया है।

उर्फी ने येलो रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने ढेर सारे छोटे-छोटे सॉफ्ट टॉयज से बना एक ब्लेजर पहना है। जहां उर्फी हों वहां पैपराजी न पहुंचे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पैपराजी ने एक बार फिर उर्फी को इस लुक में देख घेर लिया। विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उर्फी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसपर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं।

नेहा धूपिया ने किया कमेंट
नेहा धूपिया को उर्फी जावेद की ड्रेस काफी पसंद आई है। उन्होंने लिखा कि ये ड्रेस बहुत क्यूट है और उन्हें भी ये चाहिए। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि पहली बार उर्फी ने कुछ अच्छा पहना है। बजाज नेहा नाम की यूजर ने लिखा,”ये क्या है, है तो बहुत अजीब पर प्यारा है।” कई लोगों ने हमेशा की तरह उर्फी के क्रिएटिव माइंड की तारीफ की है।

बता दें कि उर्फी अपने कपड़ों के साथ-साथ बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए पहलवानों के धरना प्रदर्शन को लेकर उर्फी का स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। 29 मई को पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें रेस्लर संगीता फोगाट और विनेश फोगाट खुश नजर आ रही हैं। इन फोटोज की ओरिजिनल तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें दोनों पहलवानों की आंखें नम थी। कहा जा रहा है कि फोटोज को एडिट किया गया है।

इसपर उर्फी ने ट्वीट करते हुए लिखा,”उर्फी ने लिखा कि ‘ये वो लोग हैं जो झूठ को सच साबित करने के लिए इस तरह की एडिटिंग करते हैं। ये करने की क्या जरूरत पड़ती है? किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए।”