कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार 8 महीने पहले चोरी हो गई थी, जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। ट्विटर पर कुमार विश्वास ने यूपी पुलिस को आभार जताते हुए एक ट्वीट किया, जिस पर उनके फॉलोअर्स भी अपनी राय देने लगे। कुमार विश्वास ने एक खबर शेयर करते हुए कहा, ‘चौर्यकला विशारद’ श्रीमान कामिल उर्फ आमिर, मो. कल्लू उर्फ मोमीन, काला उर्फ आरिफ व नसीबो उर्फ नसीबुद्दीन द्वारा आठ माह पहले मेरे द्वार पर प्रदर्शित चौर्यकौशल पर यूपी पुलिस के खोजी-प्रयास भारी पड़े! अनेक वाहनों के साथ-साथ यह रथ भी बरामद करने के लिए आभार।’
कुमार विश्वास के इस भारी भरकम शब्दों वाले साहित्यिक ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट आने लगे। विश्वजीत सिंह सोलंकी नाम के यूज़र ने लिखा, ‘इतने घातक, भयानक और परग्रही शब्दों को सुनने के बाद सारे चोर सन्नाटे में हैं और मुख्य धारा में लौटने की सोच रहे।’ मनोज कुमार नाम के यूज़र ने लिखा,‘आपको और यूपी पुलिस को भी बधाई। पर किसी एक वर्ग विशेष का नाम लेने से कहीं आपको परेशानी न हो जाए। वो भटके हुए नौजवान हो सकते हैं या आपके वाहन की आवश्यकता पड़ गई हो। हो सकता है किसी ने बरगलाया हो या उनके खिलाफ साज़िश की हो।’
नीतू शर्मा नाम की यूज़र ने लिखा, ‘ आपकी गाडियां भी चोरी होती हैं? घर के बाहर कोई गार्ड नहीं बिठाया क्या आपने? डॉ. कुमार विश्वास के घर से गाड़ी चोरी करने की हिम्मत किसने कर ली और वो भी 8 महीने बाद मिली। क्या बात है, पुलिस वालों को हार्दिक बधाई।’
संदीप जयसिंह दहिया नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ‘बड़े लोगों की गाड़ियां चोरी होती रहें तो अच्छा है, पुलिस को भी याद रहे कि कैसे चोर पकड़ते हैं। बाकी पुलिस या तो कुछ नहीं करती या फिर कमाल ही करती है।’ सीमा नाम की एक यूज़र ने लिखा, ‘सर आपने इतने जटिल शब्द लिखे हैं कि सारी बातें सर के ऊपर से चली गईं लेकिन इतना विश्वास है कि आप लिखें हैं तो कुछ अच्छा ही लिखे होंगे। मैंने तक यही सोचकर लाइक कर दिया।