हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि महाकुंभ के संगम केप जल में बड़ी मात्रा में फीकल बैक्टीरिया यानी कि मल के बैक्टीरिया हैं। मगर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया और कहा कि संगम का पानी पीने योग्य है। उन्होंने कहा था कि लोग द्वेष की वजह से ऐसी बातें फैला रहे हैं, संगम का पानी नहाने और आचमन करने के योग्य् है। अब म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज दिया है कि अगर ऐसा है तो वो संगम का पानी कैमरे के सामने पीकर दिखाएं।
विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया सीएम योगी को चैलेंज
महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पानी में हानिकारक बैक्टीरिया होने की रिपोर्ट्स सामने आई तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका खंडन किया। अब उसी खबर का एक स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए विशाल ददलानी ने लिखा, ‘सर नफरत करने वालों की चिंता मत कीजिए। हम आपका यकीन करते हैं प्लीज जाकर नदी के पानी का अच्छा सा घूंट कैमरे के सामने लीजिए।’
योगी आदित्यनाथ ने जल में मल होने की रिपोर्ट्स को किया खारिज
विशाल ददलानी ने जो रिपोर्ट शेयर की उसमें लिखा था, ‘यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा महाकुंभ का पानी पीने के योग्य है, उसमें मल मिले होने की रिपोर्ट्स को किया खारिज।’ आपको बता दें, जैसे ही संगम के जल में मल मिले होने की रिपोर्ट्स सामने आई लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये थे जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सदन में इसका जवाब दिया और कहा था कि नफरत करने वाले लोग महाकुंभ को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे हैं। यूपी पोल्यूशन कंट्रोल वहां के पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार कर रहा।