उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधान परिषद में दावा किया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में किसी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है। राज्य में तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र चल रहा है और कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने विधान परिषद में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के बारे में जानकारी मांगी थी। इस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लिखित जवाब दिया कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

योगी सरकार के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। ये पुराना वीडियो है, इसमें महिला अस्पताल के बाहर फूट-फूटकर रो रही है। पूर्व IAS ने ट्वीट में लिखा, ‘ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा-निर्लज्ज योगी सरकार। कानपुर की इस बेटी का ये रूदन झूठा है।’

एक अन्य ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘क्या जनता को अधिकार है मंत्रियों पर मुक़दमा दर्ज कराने का? स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से पूछा गया कि ऑक्सीजन की कमी से कितनी मौतें हुईं, मंत्री जी का जवाब है ‘किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।’ अहंकार इतना ही अंधा बना देता है, और इस मोदियाबिंद का इलाज बहुत जल्दी हो जाएगा।’

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा, ‘हुज़ूर, आप कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होंगे। सवाल-क्या कोरोना की दूसरी लहर में,यूपी में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई हैं? जवाब- प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी व्यक्ति की मृत्यु सूचित नहीं हुई है। (विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह का जवाब)।’ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ट्वीट में लिखती हैं, ‘उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु सूचित नहीं हुई। यह कहना है योगी सरकार का। इससे बड़ा झूठ कोई दूसरा हो सकता है क्या?’

इस पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। ईबाद नाम के यूजर लिखते हैं, ‘तो गंगा में जो लाशें तैर रही थीं वो क्या किसी दूसरे राज्यों से आई थीं? और गंगा किनारे जो लाशें दबाई गई थीं वो क्या किसी दूसरे राज्य के लोगों ने लाकर दबा दी थीं?’ यूजर सोनू सुमित लिखते हैं, ‘बौद्ध धर्म में ऐसा ही होता है अगर आप चाहें तो पता भी कर लीजिए। वैसे भी बौद्ध धर्म बीजेपी विरोधी है।’

यूजर अनुराग ने लिखा, ‘झूठ आप बोल रही हैं। 15 हजार से ज्यादा मृत्यु सूचित हुई है कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश से। आप ऐसे ही झूठ बोलकर राहुल गांधी जी की निगाहों में चढ़ना चाहती हैं?’ सद्दाम हुसैन नाम के यूजर लिखते हैं, ‘अगर योगी मोदी जी बोल रहे हैं तो ठीक ही बोल रहे होंगे। कुछ लोग तो मोदी जी की सरकार को बदनाम करने के लिए जानबूझकर लाशें बनकर लेटे हुए थे। ऐसा मासूम अंधभक्त कह रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘अब झूठ बीजेपी सरकार का पर्याय बन चुका है। झूठ की बुनियाद पर खड़ी इमारत के गिरने का समय आ चुका है।’