इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस वक्त कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं। उनके खिलाफ भाजपा महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद उर्फी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जवाब दिए। लेकिन अब लगता है कि उर्फी को खुद की चिंता सता रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा है कि ये लोग मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे या मुझे मार देंगे।
मैं भी बीजेपी ज्वाइन करने वाली हूं: उर्फी जावेद
उर्फी का ये पोस्ट उन्हें और भी मुसीबत में डाल सकता है। ये जानते हुए भी वह बेबाकी से अपनी बात सामने रख रही हैं। दरअसल उर्फी जावेद (Uorfi Javed story) ने दो स्टोरी शेयर की है। जिसमें पहली स्टोरी में उर्फी ने चित्रा वाघ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”ये वही महिला है जो NCP में रहते हुए संजय राउत की गिरफ्तार पर चिल्ला रही थी। फिर इनके पति रिश्वत लेते पकड़े गए। अपने पति को बचाने के लिए इन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और उसके बाद चित्रा और संजय काफी अच्छे दोस्त हो गए। मैं भी बस BJP ज्वाइन करने वाली हूं। तब हम भी बेस्ट फ्रेंड्स हो जाएंगे।”
उर्फी ने की आत्महत्या करने की बात
उर्फी ने अन्य स्टोरी में लिखा,”मुझे पता है कि राजनेताओं के खिलाफ इस तरह की चीजें अपलोड करना खतरनाक है, लेकिन फिर ये लोग मुझे खुदकुशी का सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। या तो मैं खुद को खत्म कर दूंगी और ये लोग मुझे मरवा देंगे। लेकिन दोबारा, मैंने ये शुरू नहीं किया। मैंने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया। ये लोग मेरे पास आ रहे हैं बिना किसी कारण के।”
क्या है मामला?
बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने नए साल पर उर्फी के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR lodged against urfi)करवाई थी। उनका कहना था कि उर्फी सड़कों पर शरीर का प्रदर्शन करती हैं।
चित्रा वाघ ने मुंबई पुलिस से भी सवाल करते हुए कहा था कि उर्फी सड़कों पर सार्वजनिक नग्नता दिखाती हैं। क्या मुंबई पुलिस के पास कोई आईपीसी या सीआरपीसी धारा नहीं है? इसके जवाब में उर्फी ने कहा था कि वह जेल जाने के लिए तैयार हैं। अगर चित्रा अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की जायदाद का खुलासा कर दें। दुनिया को बता दें कि एक नेता कितना और कहां से कमाता है।
