टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है। वह कब किस चीज से अपने लिए ड्रेस बना लें इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। एक्ट्रेस अपने कपड़ों के साथ हमेशा नए-नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं।

कभी वह कांच से बनी ड्रेस पहनती हैं तो कभी वह पेपर से ही अपने लिए एकदम यूनिक आउटफिट बना लेंती हैं। हालांकि कई बार एक्ट्रेस को अपने लुक की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है,लेकिन एक्ट्रेस को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है वह अपने यूनिक लुक्स में फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

कमर पर कार पहन कर निकलीं उर्फी जावेद

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां से उनका वीडियो सामने आई हैं। वीडियो में उर्फी व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और ब्राउन कलर की कैपरी पैंट पहनें नजर आ रही हैं। लेकिन सबकी नजरें एक्ट्रेस के बेल्ट पर टिक गईं। जो उन्होंने अपनी कैपरी पर पहनी हुई थी। इस बेल्ट को उर्फी ने बच्चों के खेलनी वाली टॉय कार से बनाया था।

रंग बिरंगी कारों से सजा यह बेल्ट काफी क्लासी लग रहा था। इस आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है। उर्फी का यह लुक काफी वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक्ट्रेस के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘कम से कम बच्चों के सामान को तो छोड़ देती।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘कभी तो कुछ अच्छा पहनो दीदी।’ सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा सोच कैसे लेती हो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आज थोड़ा अच्छी लग रही हो।’ बता दें कि क्ट्रेस से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी ने अब काफी पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी के पहली सीजन में आने के बाद ही मिली है।