टीवी एक्ट्रेस औप बिग बॉस ओटीटी के सीजन एक में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपने अतरंगी अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। उर्फी जावेद कभी अपने यूनिक फैशन सेंस के साथ तो कभी यूनिक ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान कर देती हैं।
उर्फी जावेद कब क्या पहनकर आ जाएंगी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। उर्फी अकसर ही अपने कपड़ों के साथ एक्सपेंरीमेंट करती नजर आती हैं। उर्फी जावेद के फैशन सेंस को अब शायद ही कोई टक्कर दे सकता है।
एक्ट्रेस के यूनिक फैंशन सेंस ने उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी दिला दी है कि आज वह फैशन इंडस्ट्री का एक नामी चेहरा बन गई हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है।, जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।
हेरा फेरी की बाबू भाइया बनीं उर्फी जावेद
दरअसल गुरुवार की शाम को उर्फा जावेद को उनकी बहनों के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान उर्फी जावेद के नए आउटफिट ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने एक बार फिर अपनी ड्रेस के साथ नया प्रयोग किया है। उर्फी जावेद ने व्हाइट कलर का टी-शर्ट के साथ धोती पहनी है। और उनकी टी-शर्ट पर लोगों की नजर टिक गईं।
एक्ट्रेस की टी-शर्ट पर फिल्म हेराफेरी में परेश रावल के कैरेक्टर बाबूराव गणपत राव आप्टे की तस्वीर बनी हुई है। इसके अलावा एक हाथ नजर आ रहा है जिसमें बंदूक है। एक्ट्रेस की टी-शर्ट पर लिखा है ‘तू कब तक झूठ बोलेगा रे कुतरिया?’ वीडियो में उर्फी जावेद ने काला चश्मा पहना हुआ है और परेश रावल के कैरेक्टर की नकल करती नजर आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद के वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘जो भी हो इस लड़की में बात तो है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘कुछ कहो उर्फी के आउटफिट और स्टाइल कमाल के होते हैं।’ एक और यूजर ने लिखा कि’ ये तो बाबूराव की बेइज्जती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पार्टी का बजट कम था क्या?’