टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपनी अदाओं को लेकर लोगों को बीच काफी मशहूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने वीडियोज और फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।
उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़े पहनने तरीके से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उर्फी के चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। उर्फी जावेद कभी मोबाइल, तो कभी घड़ी से बने आउटफिट को पहनी हुई नजर आती हैं। एक्ट्रेस कब किस चीज से ड्रेस बना लें इस बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता।
एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग और फैशन सेंस को लेकर लोगों को निशाने पर भी आ जाती हैं। इसी क्रम में उर्फी जावेद का नया लुक सामने आया है। जिसके बाद वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। यहां तक की एक्ट्रेस का लुक देखने के बाद लोग उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं।
उर्फी जावेद का नया लुक आया सामने
दरअसल उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस का एकदम अलग लुक देखने को मिला है। उर्फी जावेद का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद इन वायरल हो रही तस्वीरों में ट्रांसपेरेंट टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं। इस ट्रांसपेरेंट टॉप पर बंदूक का डिजाइन बना हुआ है। उर्फी ने इस टॉप के साथ ब्लैक कलर का मिनी स्कर्ट पहना है।
उनकी मिनी स्कर्ट का डिजाइन काफी अलग नजर रहा था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने नाक में नथनी को कैरी किया है। वहीं उन्होंने अपने बालों का बन बना रखा है। वहीं उन्होंने अपने लुक को मिनिमल ज्वैलरी और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस अपने नोमेकअप लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी को जमकर पोज देती नजर आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद का यह लुक देखकर लोग सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘कोई तो इस लड़की के खिलाफ एक्शन लो।’ विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुस्लिम धर्म का नाम खराब कर रही हो।’ पूजा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये मानसिक बीमार है। कोई धर्म ऐसे कपड़े पहनने की इजाजद नहीं देता।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कुछ दिन बाद बंदूक की गोली खा लेना।’ एक यूजर ने लिखा ‘एक दिन गोलियां चलेंगी।’ वहीं एक्ट्रेस के इस लुक के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया बैन करने की मांग कर रहे हैं।