Uorfi Javed: उर्फी जावेद इस वक्त स्प्लिट्सविला-14 में भी नजर आ रही हैं। शो में भी उर्फी जमकर सुर्खियां बंटोर रही हैं। स्प्लिट्सविला अब अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है और रोज नया-नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। उर्फी के कारण शो को काफी मसाला मिल रहा है। हाल ही में उनकी शो के फाइनलिस्ट जस्टिन और साक्षी से तगड़ी बहस देखी गई, जिसमें उर्फी ने अपना आपा खो दिया।

शूट का एक फुटेज लीक हुआ है, जिसमें उर्फी, जस्टिन डी क्रूज के कारण साक्षी के साथ जमकर लड़ते हुए दिख रही हैं। दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी, जस्टिन के साथ ट्रिप प्लान कर रही होती हैं, तभी जस्टिन की करीबी दोस्त साक्षी वहां आती हैं और उर्फी को उनके साथ बात करते हुए देखती हैं।

वह ये देखकर जस्टिन से कहती हैं,”मैं तुम्हें खोज रही हूं, और तुम्हें बुला रही हूं, लेकिन तुम यहां हो। मैं एक कॉल में आपके पास आती हूं। मैं आपसे 2 मिनट बात करना चाहती हूं।” इसपर उर्फी अपनी बात करने की कोशिश करती हैं लेकिन साक्षी वहा खड़ी रहती हैं और वह उर्फी पर भड़क जाती हैं।

इसपर उर्फी को गुस्सा आता है और वह कहती हैं,”ऐसी क्या बात करना चाहती हो, 10 मिनट के बाद तुम जस्टिन से बात नहीं कर सकती क्या? मैं एक साथ हमारी ट्रिप पर बात कर रही हूं, आप क्यों बीच में बोल रही हो? वैसे भी तुम लोग पूरे दिन साथ रहते हैं। तुम लोग यह नहीं समझते कि मैं विला में नहीं हूं!” उर्फी आगे ताना कसते हुए कहती है,”किंग साइज ईगो, ड्रामा हजार, पर आईक्यू आपका माइनस चार!”

सूत्रों की मानें तो ये बहस यहीं नहीं रुकी, उर्फी ने कंटेस्टेंट्स को जमकर सुनाया। इस अपकमिंग एपिसोड में ढेर सारा ड्रामा होने वाला है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 11 फरवरी, शनिवार होने वाला है। जो एमटीवी पर शाम 7 बजे प्रसारित होगा।