उर्फी जावेद आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। उर्फी अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, वह किसी भी तरह का फैशन एक्सपेरिमेंट करने से कतराती नहीं हैं।
फिर चाहे वह कितना ही बोल्ड क्यों न हो। हालांकि इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज से लगभग हर मुद्दे पर राय भी रखती नजर आती हैं। हाल ही में उर्फी ने दो महिला पहलवानों की फोटो से छेड़छाड़ करने के आरोप में नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर आईटी सेल वालों को खूब लताड़ लगाई है।
संगीता और विनेश फोगाट की फोटो से छेड़छाड़
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हुई जिसमें रेस्लर संगीता फोगाट और विनेश फोगाट नजर आ रही हैं। दोनों रेस्लर्स की तस्वीर एक कोलाज में हैं जिसमें वो एक बस में कुछ पुलिस वालों के साथ बैठी नजर आ रही हैं। कोलाज की पहली तस्वीर में दोनों रेस्लर्स काफी सीरियस लग रही हैं। वहीं कोलाज के दूसरे तरफ लगी फोटो में दोनों रेस्लर्स हंसती हुई नजर आ रही हैं। उर्फी ने इसी कोलाज में फेक फोटो को बनाने वाले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उर्फी ने क्या कहा
संगीता और विनेश फोगाट की मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मॉर्फ्ड फोटो सामने आने के बाद अंदाजा नहीं लगाया जा पा रहा कि दोनों में से असली तस्वीर कौन सी है। उर्फी ने फोटो के साथ हुई छेड़छाड़ पर रिएक्ट करते हुए एक ट्वीट किया। उर्फी ने लिखा कि ‘ये वो लोग हैं जो झूठ को सच साबित करने के लिए इस तरह की एडिटिंग करते हैं। ये करने की क्या जरूरत पड़ती है? किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए।’
क्या है पूरा मामला
बता दें कि एक महिने से ज्यादा समय से पहलवाल दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘रेस्टलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ नाबालिग महिला पहलवानों के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं रविवार को पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प देखने को मिली।
इसके बाद पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि अब एफआईआर दर्ज करने के बाद पहलवानों को रिहा कर दिया गया है। इसी के साथ जंतर मंतर से पहलवानों का धरना भी खत्म हो गया है।