बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बारे में अक्सर पोस्ट शेयर कर अपडेट देती रहती हैं। फैंस भी उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वह बड़े-बड़े इवेंट्स और IPL में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए वह इंडिया आती-जाती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। वहीं प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने बीते कुछ दिनों में अपने साथ हुई दो हादसों के बारे में सभी को बताया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें एक हैंडीकैप आदमी एक्ट्रेस की कार का पीछा कर रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को काफी ट्रोल करते नजर आ रहे थे। अब इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने बच्चों के साथ घटी एक घटना का भी जिक्र अपने पोस्ट में किया है।
अनजान महिला ने किया एक्ट्रेस की बेटी को किस
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘इस सप्ताह हुई दो घटनाओं ने मुझे हिला कर रख दिया है। एक मेरी बेटी जिया से जुड़ा हुआ है। एक महिला उसका फोटो लेना चाह रही थी, जब हमने इसके लिए मना किया, तब वह हमारे पास आई और मेरी बेटी को जबरदस्ती अपनी गोदी में ले लिया और उसके मुंह के पास किस कर लिया। इसके बाद उसने कहा- कितनी क्यूट बेबी है। यह महिला एक बड़ी बिल्डिंग में रहती है और गार्डन में आती है, जहां मेरे बच्चे खेलते हैं अगर मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं होती तो मैं उस पर जोर से चिल्लाती, लेकिन मुझे शांत रहना पड़ा क्योंकि मैं कोई सीन नहीं करना चाहती थी। मैंने उसे रोका लेकिन वह नहीं मानी।’
प्रीति जिंटा की कार का दिव्यांग ने किया पीछा
वहीं एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में दूसरी घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि दूसरी घटनी आप यहां देख सकते हैं। मेरी फ्लाइट थी, जिसके लिए मैं लेट हो रही थी और यह दिव्यांग आदमी मुझे रोकने की कोशिश करता रहा था। कई वर्षों से उसने मुझे पैसे के लिए परेशान किया है और जब भी मैं दे पाई तो मैंने उसे दिए हैं। इस बार जब उसने पैसे मांगे तो मैंने कहा- माफ करना आज मेरे पास कैश नहीं है, बस एक क्रेडिट कार्ड है। मेरे साथ वाली औरत ने उसे अपने पर्स में से कुछ पैसे दिए। उसने उसे वापस उसके ऊपर फेंक दिया क्योंकि यह उसके मुताबिक कम था और इसके बाद वो आक्रामक होने लगा। जैसा कि आप देख सकते हैं कि उसने कुछ समय के लिए हमारा पीछा किया और अधिक आक्रामक हो गया।’
प्रीति जिंटा ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘फोटोग्राफर्स को यह घटना मजाकिया लगी। मेरी मदद करने के बजाय उन्होंने इसका वीडियो बनाया और हंसे। किसी ने भी उससे नहीं कहा कि वह कार का पीछा न करे या हमें परेशान न करे। किसी को भी चोट लग सकती थी। अगर कोई दुर्घटना होती, तो मुझे दोषी ठहराया जाता। मेरे सेलेब्रिटी होने पर सवाल उठाया जाता। बॉलीवुड को दोष दिया जाता और बहुत सारी नकारात्मकता फैल जाती। मुझे लगता है कि अब लोग यह महसूस करें कि मैं पहले एक इंसान हूं, फिर मां हूं और उसे बाद सेलेब्रिटी। मुझे किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है। मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। कहानी के हमेशा दो पहलू होते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि मेरे बच्चे किसी पैकेज डील का हिस्सा नही हैं। इसलिए कृपया मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दें। उन्हें छूने या तस्वीर लेने के लिए ना आए।’