टीवी एक्ट्रेस शीतल पंड्या अपने स्कूल फ्रेंड अभिषेक भट्टाचार्य से शादी कर रही हैं। शीतल ने उड़ान, चिड़ियाघर, तू सूरज मैं सांझ पियाजी जैसे टीवी सीरियल्स किए हैं। एक्ट्रेस 20 नवंबर को शादी करने जा रही हैं। अपनी शादी और लव स्टोरी के बारे में शीतल ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बातचीत की।

उन्होंने अपनी शादी की तारीख का ऐलान करते हुए बताया, ‘शादी 20 नवंबर को हो रही है और मैं अपने स्कूल के दोस्त अभिषेक भट्टाचार्य से शादी कर रही हूं जो एक डॉक्टर हैं। वो ब्रिटेन में रहते हैं और हमने साल की शुरुआत में ही सगाई करने का फैसला किया था लेकिन वो भारत महामारी के कारण नहीं आ पाए थे। दोनों परिवारों ने मिलकर ज़ूम कॉल पर ही हमारी सगाई की। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।’

शादी किस तरीके से होगी इस बारे में शीतल ने बताया, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए, हम बस परिवार के लोगों की मौजूदगी में शादी कर रहे हैं। वो एक डॉक्टर हैं और वो सामाजिक दूरी (social distancing) बनाए रखने को लेकर बेहद सजग हैं। वो हर वक्त मुझे सही ढंग से मास्क पहनने को कहते रहते हैं। हमारी शादी बंगाली रीति रिवाजों के अनुसार वेस्टिन मुंबई गार्डन सिटी में होने वाली है। जब सभी चीजे सही हो जाएंगी तब हम अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे।’

अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए शीतल ने बताया, ‘हमारी लव मैरिज हो रही है। हम साथ ही स्कूल में पढ़ते थे लेकिन हम दोस्त नहीं थे। वो टॉपर थे जबकि मैं डांस ड्रामा में ज़्यादा ध्यान देती थी। कुछ सालों बाद उन्होंने मुझे टीवी पर देखा और फेसबुक पर मुझे मैसेज किया। इस तरीके से हमने बातचीत शुरू की। हम दोनों में बहुत कुछ कॉमन है। अभिषेक अच्छा लिखते हैं।’

शीतल ने बताया कि शादी के बाद भी वो टीवी और फिल्मों में काम करती रहेंगी। वो बोलीं, ‘शादी के बाद भी मैं अपना काम जारी रखूंगी क्योंकि मुझे अपने काम से प्यार है और कैमरे के बिना मैं अधूरी हूं। जब मैं 18 साल की थी तबसे काम कर रही हूं। काम मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। अभिषेक ने मुझे और मेरे काम को बहुत सपोर्ट किया है। शादी के बाद मैं इंडिया में नहीं रहूंगी लेकिन फिर भी मैं डिजिटल कंटेंट और फिल्म्स में काम करती रहूंगी।’