बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा करने की अपील करती दिख रही हैं। वीडियो में ममता बनर्जी के साथ जावेद अख्तर भी नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस स्वरा इस दौरान कहती हैं कि वह अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं क्योंकि वह उन्हें फॉलो करती हैं। ऐसे में वह अपनी बात उनके सामने रखने के दौरान काफी एक्साइटेड हैं। जब स्वरा ने अपनी बात सीएम ममता बनर्जी के आगे रखी इसके बाद ममता दीदी स्वरा से बोल पड़ीं कि ‘तुम पॉलिटिक्स जॉइन क्यों नहीं कर लेती।’ इस वीडियो को देखकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी रिएक्ट किया। इस दौरान अशोक पंडित ने ‘पनौती’ शब्द का भी इस्तेमाल किया।
स्वरा के इस वीडियो पर क्या बोले अशोक पंडित: फिल्ममेकर अशोक पंडित ने स्वरा भास्कर के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए चुटकी ली और मजाकिया अंदाज में कहा- ‘आज मुंबई शहर में ममता बनर्जी और जावेद अख्तर साहब के आमंत्रण पर हमारी इंडस्ट्री के कुछ अर्बन नकसली ने ममता बनर्जी को बीजेपी मुक्त भारत बनाने की अपील की! शाम तक ही इनका सपना चूर-चूर हो गया क्योंकि पता चला ममता और सोनिया में झगड़ा हो गया! पनौती इसी को कहते हैं!’
स्वरा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- ‘आर्टिस्ट, कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ इनफॉर्मल इंटरएक्शन के दौरान मुंबई में ममता बनर्जी जी से मुलाकात की। अपने कुछ विचार साझा किए और उनसे पूछा कि यूएपीए पर उनका क्या मानना है। उन्होंने भी इसका जवाब दिया।’
वीडियो में लगातार 4 मिनट तक स्वरा अपनी बात ममता बनर्जी से कहती रहीं। उन्होंने इस दौरान देश की कई परेशानियों का जिक्र किया। तो वहीं उन्होंने पिछले दिनों देश में घटी कुछ घटनाओं का जिक्र कर उन पर गंभीरता से सवाल भी उठाए। इस दौरान एक्ट्रेस ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का जिक्र किया। ज्ञात हो, कॉमेडियन मुनव्वर पर कथित तौर पर अपने चुटकुलों से हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप था। जिसकी वजह से वे जेल भी गए थे।