कॉमेडियन वीर दास के ‘टू इंडिया’ मोनोलॉग के बाद से सोशल मीडिया पर एक वर्ग उनकी खिंचाई कर रहा है, तो वहीं एक वर्ग उनके समर्थन में खड़ा नजर आ रहा है। इसी बीच ‘सावधान इंडिया’ फेम एक्टर सुशांत सिंह ने वीर दास को सपोर्ट किया है। सुशांत सिंह ने एक ट्वीट कर कहा ‘बच्चे ने मंदिर में पानी पिया तो उसे पीटा गया, क्योंकि वो मुसलमान था। बच्चे ने नल से पानी पिया तो पीट-पीट कर उसकी रीढ़ तोड़ दी गई, क्योंकि वो दलित था। औरतें, आदिवासी और कश्मीरी तो शायद पैदा ही मारे जाने के लिए होते हैं। दूसरा इंडिया भ्रम है, यही एक था और बस यही है।’

सुशांत सिंह की इस पोस्ट पर ढेरों यूजर्स के कमेंट्स आने लगे। संदीप पांडे नाम के यूजर ने कहा- मुझे शर्म आ रही है कि आपको मैंने सुखदेव के रोल में प्रेज किया था। एक यूजर ने लिखा- ‘हम ऐसे भारत से आते हैं जहां 2014 के बाद नया भारत बना। जहां नफरत के चलते इंसान को इंसान नहीं समझा जाता।’

कमाल खान नाम के शख्स ने कहा- ‘जहां एमबीबीएस डॉक्टर गोबर खाने की सलाह देते हों (और नया है:….. घर के ऊपर झंडा लहराओ, डिप्रेशन भगाओ) वहां सब कुछ मुमकिन है।’ सलमान जफर नाम के यूजर ने कहा- ‘इस तरह की “ज़हरीली ज़हनियत” वालों का इलाज तो “मायावती” जी ही हैं।’

बता दें, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी कॉमेडियन वीर दास की जमकर तारीफ की थी। वीर दास अपनी कॉमेडी स्पेशल शो के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards) में नॉमिनेट हुए हैं। प्रियंका ने उन्हें बधाई देते हुए तारीफ में कहा था- हमें आप पर गर्व है।’

वीर दास ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में अपने नॉमिनेशन की जानकारी फैंस को खुद दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि देश को रिप्रजेंट करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। प्रियंका चोपड़ा के अलावा नीना गुप्ता ने भी वीर दास को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी थी।

(ह‍िंदी में पढ़ें कॉमेड‍ियन वीर दास की वह कव‍िता, ज‍िस पर मचा बवाल; देशद्रोह तक का लगा आरोप)